धोखे से दिया तीन तलाक, युवक ने किया दूसरा निकाह
Prayagraj News - करेली की एक महिला ने अपने पति पर धोखे से तीन तलाक देकर दूसरा निकाह करने का आरोप लगाया है। महिला ने एफआईआर दर्ज करवाई है, जिसमें उसने दहेज की मांग पूरी नहीं करने पर पति और ससुरालियों द्वारा प्रताड़ित...

करेली निवासी एक महिला ने शौहर पर धोखे से तीन तलाक देकर दूसरा निकाह करने का आरोप लगाया है। पति व ससुरालियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है। करेली के जीटीवी नगर निवासी महिला की तहरीर के अनुसार, वर्ष 2021 में मोहम्मद आरिश के साथ उसका निकाह हुआ था। शादी के कुछ दिन बाद ही पति, ससुर व देवर एक फ्लैट और पांच लाख रुपये की मांग करने लगे। दहेज की मांग पूरी नहीं करने पर प्रताड़ित किया जाता रहा। पीड़िता अपने पति के साथ बेंगलुरु गई। जहां आरिश प्राइवेट नौकरी करता है। आरोप है कि आरिश दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर दूसरा निकाह करने की धमकी देने लगा।
पति व ससुरालियों की शारीरिक व मानसिक प्रताड़ना से तंग आकर वर्ष 2024 को वह अपने मायके चली गई। 20 अगस्त 2024 को उसके पिता को धमका कर सादे स्टांप पर हस्ताक्षर करा लिया। कूâटरचित स्टांट तैयार कर धोखे से तीन तलाक करा लिया गया। महिला को 15 जनवरी को पति के दूसरे निकाह कर लेने की जानकारी हुई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।