भाषा विवि सम सेमेस्टर का कार्यक्रम जारी, परीक्षाएं 19 से
Lucknow News - केएमसी भाषा विश्वविद्यालय ने सम सेमेस्टर परीक्षा कार्यक्रम जारी किया है। परीक्षा 19 मई से शुरू होकर तीन जून तक चलेगी। विद्यार्थियों को आपत्ति दर्ज कराने के लिए पांच मई तक का समय दिया गया है। परीक्षा...

-विद्यार्थियों के आपत्ति पर हो सकता कार्यक्रम में बदलाव, पांच मई तक दर्ज होगी आपत्ति -प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार परीक्षाएं 19 मई से शुरू होकर तीन मई तक चलेंगा लखनऊ, संवाददाता। केएमसी भाषा विश्वविद्यालय ने सम सेमेस्टर के प्रस्तावित परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है। इस संबंध में परीक्षा नियंत्रक डॉ. भावना मिश्रा ने विवि की वेबसाइट पर सूचना जारी कर जानकारी दी है। जारी प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार स्नातव व परास्नातक सम सेमेस्टर की परीक्षाएं 19 मई से शुरू होंगी। अलग-अलग पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं तीन जून तक चलेंगी। परीक्षा नियंत्रक डॉ. भावना ने बताया कि विद्यार्थी किसी भी तरह की समस्या की दशा में कार्यालय में सुझाव या आपत्ति दर्ज करा सकते हैं।
छात्र-छात्राएं लिखित रूप से विभागाध्यक्ष के अग्रसारित पत्र के जरिए पांच मई तक परीक्षा नियंत्रक को आपत्ति दे सकते हैं। जारी हुए इन पाठ्यक्रमों के परीक्षा कार्यक्रम परीक्षा नियंत्रक की ओर से बीए, बीएससी, बीकॉम (एनईपी), बीकॉम (ऑनर्स), बीबीए (नॉन एनईपी), बीबीए (एनईपी), बीबीए, बीसीए (एनईपी), बीसीए, बीटेक, बीएड., बीफार्मा, डीफार्मा, बीएएलएलबी, एलएलबी, एमए, एम कॉम, एमबीए, एमएजेएमसी, एमसीए, एलएलएम, एमटेक समेत कई डिप्लोमा पाठ्यक्रमों के दूसरे व चौथे सेमेस्टर के नियमित व बैक पेपर परीक्षा कार्यक्रम जारी किया गया है। विद्यार्थी विवि की आधिकारिक वेबसाइट पर परीक्षा शेड्यूल देख सकते हैं। दो शिफ्ट में होंगी परीक्षाएं परीक्षा नियंत्रक डॉ. भावना मिश्रा ने बताया कि सम सेमेस्टर की परीक्षाएं दो शिफ्ट में संचालित होनी है। पहले शिफ्ट की परीक्षा सुबह नौ से 12 बजे तक, जबकि दूसरे सेमेस्टर की परीक्षाएं दोपहर दो से पांच बजे तक चलेंगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।