असम पंचायत चुनाव में छिटपुट घटनाओं के बीच 56 फीसदी मतदान
नंबर गेम 14 जिलों में हुआ मतदान 11 मई को होगी वोटों की गिनती

गुवाहाटी, एजेंसी। असम में पंचायत चुनाव के पहले चरण में शुक्रवार को छिटपुट हिंसा के बीच 56.41 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। राज्य के 14 जिलों में 89.59 लाख मतदाताओं के लिए 12,916 मतदान केंद्र बनाए गए। लखीमपुर जिले में सबसे अधिक 66.5 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि डिब्रूगढ़ में सबसे कम 45 प्रतिशत मतदान हुआ। एक अधिकारी ने बताया कि कछार जिले के बोआलीपार एलपी स्कूल केंद्र पर एक घंटे के लिए मतदान रोक दिया गया। यहां पर दो पक्षों के बीच किसी बात पर बहस शुरू हो गई और एक-दूसरे पर हमला कर दिया। इसमें दो लोग घायल हो गए।
कछार के सेरागी जिला परिषद में कांग्रेस उम्मीदवार कुबेर यादव एक प्रतिद्वंद्वी पार्टी के समर्थक के हमले में घायल हो गए। यादव ने कहा कि मैं यह जांचने गया था कि मेरे पोलिंग एजेंट बूथ के अंदर हैं या नहीं। अचानक, भाजपा समर्थक आए और मुझ पर हमला कर दिया। पहले चरण में 216 जिला परिषद, 94 आंचलिक पंचायत और 1,139 ग्राम पंचायत के लिए मतदान हुआ है। मतों की गिनती 11 मई को होगी। 348 उम्मीदवार निर्विरोध चुने गए असम राज्य चुनाव आयोग के अनुसार, कुल 348 जिला परिषद और आंचलिक परिषद उम्मीदवार पहले ही निर्विरोध चुने जा चुके हैं। सत्तारूढ़ एनडीए ने 325 सीटों के साथ बढ़त बना ली है। एनडीए ने 37 जिला परिषद (35 भाजपा और दो एजीपी) और 288 आंचलिक पंचायत (259 भाजपा और 29 एजीपी) सीटें निर्विरोध हासिल की हैं। निर्दलीय उम्मीदवारों ने 15 आंचलिक परिषद सीटें, कांग्रेस ने नौ और एआईयूडीएफ ने एक सीट निर्विरोध जीती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।