उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मियों का हुआ सम्मान
Gorakhpur News - गोरखपुर में श्रमिक दिवस पखवाड़े पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। डॉ. अशोक कुमार श्रीवास्तव की स्मृति में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मियों को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि दुर्गा प्रसाद और ई....

गोरखपुर, निज संवाददाता राष्ट्रीय सेवा परिषद व डॉ. अशोक कुमार श्रीवास्तव फैंस एसोसिएशन की ओर से शुक्रवार को श्रमिक दिवस पखवाड़े पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। डॉ. अशोक कुमार श्रीवास्तव की स्मृति में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मियों को सम्मानित करते हुए ‘वर्तमान प्रदृश्य में आज का मजदूर दिवस विषयक संगोष्ठी भी संपन्न हुई। मुख्य अतिथि दुर्गा प्रसाद (बाबू जी) व विश्व हिंदू परिषद के मंत्री ई. संजीत श्रीवास्तव ने अपने संबोधन में कहा कि जीवन में श्रम की महत्ता कभी कम नहीं हो सकती। वहीं अध्यक्षता कर रहे सेंट एंड्रयूज कॉलेज के शिक्षा शास्त्र के विभागाध्यक्ष डॉ. मनोज कुमार ने कहा कि श्रमिक वर्ग आज भी काफी उपेक्षित है और उनके प्रति उधार नीति अपनाए जाने की जरूरत है।
समारोह का संचालन ई. रंजीत कुमार (रेलवे एक्टिविस्ट) ने किया। इस अवसर पर विजय कुमार, रामनरेश पांडे, गोरखपुर अधिवक्ता संघ के मंत्री अभिनव कुमार, संदीप श्रीवास्तव, अरुण ब्रह्मचारी, पुनीत दत्त, अजय शंकर सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।