Municipality Launches Drain Cleaning Campaign Ahead of Rain in Mallawan पिहानी में नाला सफाई का अभियान शुरू, Hardoi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHardoi NewsMunicipality Launches Drain Cleaning Campaign Ahead of Rain in Mallawan

पिहानी में नाला सफाई का अभियान शुरू

Hardoi News - मल्लावां में नगर पालिका ने बारिश के मद्देनजर नालों और नालियों की सफाई का अभियान शुरू किया है। 25 बड़े और 29 छोटे नाले हैं, जिनकी सफाई 20 मई से पहले पूरी की जाएगी। नगर पालिका के 75000 निवासियों के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरदोईFri, 2 May 2025 06:05 PM
share Share
Follow Us on
पिहानी में नाला सफाई का अभियान शुरू

मल्लावां। बारिश को देखते हुए नगर पालिका ने नाले व नालियों की सफाई का अभियान शुरू कर दिया है। नगर पालिका क्षेत्र में 25 बड़े और 29 छोटे नाले हैं। इनको नगर पालिका का स्टाफ साफ करेगा। नगर पालिका ने नालों की सफाई 20 मई से पहले हर हालत में करा लेने का लक्ष्य निर्धारित किया है। नगर पालिका की लगभग 75000 की आबादी है। यह नगर क्षेत्र के 25 वार्डों में निवास करती है। घरों से निकलने वाले गंदे पानी को आबादी क्षेत्र से बाहर ले जाने के लिए छोटे-बड़े 54 नाले नालियां हैं। नाले नालियों की सफाई का अभियान नगर पालिका में तैनात सफाई कर्मचारियों के द्वारा शुरू करवा दिया गया है।

वैसे तो छोटे नाले नालियों की सफाई तो रोज होती है। बड़े नालों की सफाई का अभियान भी शुरू करवाया गया है। अधिशासी अधिकारी राजेश सिंह राणा ने बताया सफाई के लिए नगर पालिका में ही तैनात सफाई कर्मचारियों के द्वारा कार्य कराया जा रहा है। बरसात के पूर्व सभी नाले नालियों की सफाई करवा ली जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।