Local Police Seizes Liquor and Motorcycle Smuggler Escapes यूपी से लाई जा रही 36 लीटर शराब के साथ बाइक जब्त, Siwan Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsLocal Police Seizes Liquor and Motorcycle Smuggler Escapes

यूपी से लाई जा रही 36 लीटर शराब के साथ बाइक जब्त

स्थानीय पुलिस ने शराब के साथ एक बाइक को जब्त किया, जबकि शराब तस्कर भागने में सफल रहा। गश्ती के दौरान पुलिस ने एक युवक को रोका, लेकिन वह झाड़ियों में भाग गया। बाइक पर 36 लीटर देसी शराब मिली। थाना...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानFri, 2 May 2025 10:27 AM
share Share
Follow Us on
यूपी से लाई जा रही 36 लीटर शराब के साथ बाइक जब्त

जीरादेई/ नौतन, एक संवाददाता। स्थानीय पुलिस ने शराब के साथ एक बाइक को जब्त कर लिया, वहीं शराब तस्कर भागने में सफल हो गया। थाने के एएसआई मनोज कुमार बुधवार को दिवा गश्ती के दौरान क्षेत्र में निकले थे। इसी क्रम में रामगढ़ नहर पुल के समीप उत्तर प्रदेश की ओर से एक बाइक पर पीछे बोरी लेकर एक युवक आता दिखाई दिया। बाइक सवार को पुलिस ने तलाशी लेने के लिए रोका, लेकिन बाइक रोकने के साथ ही वह झाड़ियां से होता हुआ भागने लगा। पुलिस उसे गिरफ्तार करने की कोशिश की, लेकिन वह फरार हो गया। इसके बाद बाइक पर लदी बोरी की तलाशी ली गई।

इसमें से उत्तर प्रदेश निर्मित 36 लीटर देसी शराब बरामद किया गया। इसके साथ ही शराब सहित बाइक को जब्त कर थाने ले जाया गया। इस संबंध में थाना प्रभारी उमेश कुमार पासवान ने बताया कि जब्त बाइक के नंबर आधार पर एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।