robber bride was caught by the police along with her gang while distributing money she revealed the secret herself पैसे का बंटवारा करते समय गिरोह के साथ पुलिस के हत्थे चढ़ी लुटेरी दुल्हन, खुद खोले राज, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP Newsrobber bride was caught by the police along with her gang while distributing money she revealed the secret herself

पैसे का बंटवारा करते समय गिरोह के साथ पुलिस के हत्थे चढ़ी लुटेरी दुल्हन, खुद खोले राज

यूपी के अंबेडकरनगर में पैसे का बंटवारा करते समय गिरोह के साथ लुटेरी दुल्हन गिरोह के साथ गिरफ्तार कर ली गई। पुलिस ने लुटेरी दुल्हन व नकली रिश्तेदारों समेत कुल नौ लोगों को गिरफ्तार किया है।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानFri, 2 May 2025 09:50 AM
share Share
Follow Us on
पैसे का बंटवारा करते समय गिरोह के साथ पुलिस के हत्थे चढ़ी लुटेरी दुल्हन, खुद खोले राज

अंबेडकरनगर बसखारी थाने की पुलिस ने शादी का प्रलोभन देकर उनसे पैसा और सामान लूटने वाले अन्तरप्रांतीय गैंग का खुलासा किया है। पुलिस ने गुरुवार को बसखारी थाना क्षेत्र के कसदहां पशु आश्रय स्थल के पास से पैसा बंटवारा करते हुए गैंग की लुटेरी दुल्हन व नकली रिश्तेदारों समेत कुल नौ लोगों को गिरफ्तार किया है। महज 12 घंटे के भीतर पुलिस ने घटना का पर्दाफाश कर आरोपियों के कब्जे से 72 हजार रुपए नगदी, एक बाइक, एक मंगलसूत्र, 11 एंड्रॉयड मोबाइल फोन एवं एक नकली आधार कार्ड बरामद किया है।

पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने गुरुवार को पुलिस आफिस में घटना का खुलासा किया। बताया गया कि हरियाणा प्रांत के रोहतक जनपद के लाखन माजरा निवासी सोनू पुत्र राम भगत की शादी करवाने के लिए मोहनलाल पुत्र सतवीर निवासी कीला जकरगढ़ जुलाना जींद हरियाणा ने 80 हजार रुपए नगद लिया था। मोहनलाल बीते 29 अप्रैल को गोविंद साहब मंदिर पर शादी करने के लिए सोनू को लेकर आया, जहां पर सनो उर्फ सुनीता पत्नी गुड्डू मिली। सुनीता ने वहां पर पूनम पत्नी सुनील निवासी मजीरा कटका से परिचय कराते हुए उनकी पुत्री सीमा उर्फ काजल से शादी करने की बात बताई, जहां पर उनके रिश्तेदार के रूप में मंजू, रतन कुमार आशू, राहुल राज व रुकसार मौजूद थी। सभी लोगों ने अपने आपको दुल्हन का रिश्तेदार बताया। मंदिर के अंदर दुल्हन और दुल्हन की मां गए। वहां से वापस आते समय तिघरा टप्पा के पास पहुंचे थे कि सभी लोग कहने लगे कि तुम लोग यहां से चले जाओ। दुल्हन तुम्हारे साथ नहीं जाएगी। सोनू ने अपने पैसे की मांग की तो सभी लोग सोनू को मारने पीटने लगे एवं जान से मारने की धमकी देने लगे। तत्पश्चात पीड़ित सोनू कटका थाने पर पहुंचा तो वहां से घटना स्थल बसखारी बातकर बसखारी भेज दिया गया। बसखारी पुलिस ने तत्काल सोनू की तहरीर पर नौ लोगों के खिलाफ बलवा, जालसाजी व धन हड़पने के लिए गंभीर चोट पहुंचाने के आरोप में मुकदमा पंजीकृत कर पीड़ित को मेडिकल के लिए भेज दिया।

ये भी पढ़ें:लुटेरी दुल्हन: कोर्ट मैरिज करने आई युवती ने दिया झटका, जेवर लेकर हुई फरार

अंबेडकरनगर बसखारी थाने की पुलिस ने शादी का प्रलोभन देकर उनसे पैसा और सामान लूटने वाले अन्तरप्रांतीय गैंग का खुलासा किया है। पुलिस ने गुरुवार को बसखारी थाना क्षेत्र के कसदहां पशु आश्रय स्थल के पास से गैंग की लुटेरी दुल्हन व नकली रिश्तेदारों समेत कुल नौ लोगों को गिरफ्तार किया है। महज 12 घंटे के भीतर पुलिस ने घटना का पर्दाफाश कर आरोपियों के कब्जे से 72 हजार रुपए नगदी, एक बाइक, एक मंगलसूत्र, 11 एंड्रॉयड मोबाइल फोन एवं एक नकली आधार कार्ड बरामद किया है।

पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने गुरुवार को पुलिस आफिस में घटना का खुलासा किया। बताया गया कि हरियाणा प्रांत के रोहतक जनपद के लाखन माजरा निवासी सोनू पुत्र राम भगत की शादी करवाने के लिए मोहनलाल पुत्र सतवीर निवासी कीला जकरगढ़ जुलाना जींद हरियाणा ने 80 हजार रुपए नगद लिया था। मोहनलाल बीते 29 अप्रैल को गोविंद साहब मंदिर पर शादी करने के लिए सोनू को लेकर आया, जहां पर सनो उर्फ सुनीता पत्नी गुड्डू मिली। सुनीता ने वहां पर पूनम पत्नी सुनील निवासी मजीरा कटका से परिचय कराते हुए उनकी पुत्री सीमा उर्फ काजल से शादी करने की बात बताई, जहां पर उनके रिश्तेदार के रूप में मंजू, रतन कुमार आशू, राहुल राज व रुकसार मौजूद थी। सभी लोगों ने अपने आपको दुल्हन का रिश्तेदार बताया। मंदिर के अंदर दुल्हन और दुल्हन की मां गए। वहां से वापस आते समय तिघरा टप्पा के पास पहुंचे थे कि सभी लोग कहने लगे कि तुम लोग यहां से चले जाओ। दुल्हन तुम्हारे साथ नहीं जाएगी। सोनू ने अपने पैसे की मांग की तो सभी लोग सोनू को मारने पीटने लगे एवं जान से मारने की धमकी देने लगे। तत्पश्चात पीड़ित सोनू कटका थाने पर पहुंचा तो वहां से घटना स्थल बसखारी बातकर बसखारी भेज दिया गया। बसखारी पुलिस ने तत्काल सोनू की तहरीर पर नौ लोगों के खिलाफ बलवा, जालसाजी व धन हड़पने के लिए गंभीर चोट पहुंचाने के आरोप में मुकदमा पंजीकृत कर पीड़ित को मेडिकल के लिए भेज दिया।

|#+|

पैसे का बंटवारा करते गिरफ्तार हुए आरोपी

मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने कसदहां पशु आश्रय स्थल के पास घेराबंदी की तो सभी आरोपी पैसों का आपस में बंटवारा कर रहे थे। पूछताछ के दौरान नकली दुल्हन सीमा उर्फ काजल ने अपना असली नाम गुलसन रियाज खान पत्नी सोनू खान निवासी ग्राम मियांपुर लाइन बाजार जौनपुर बताया। अन्य लोगों ने अपना नाम पता क्रमश: मोहनलाल पुत्र सतबीर निवासी जफरगढ़ थाना जुलाना जींद हरियाणा, रतन कुमार सरोज पुत्र छंगू राम सरोज निवासी भटपुरा महाराजगंज जौनपुर, रंजन उर्फ आशु गौतम पुत्र सुभाष चंद्र निवासी खामौरा सराय ख्वाजा जौनपुर, राहुल राज पुत्र ओमप्रकाश निवासी दौलताबाद रफीगंज कटका, सन्नू उर्फ सुनीता पत्नी गुड्डू निवासी मीरापुर जलालपुर, पूनम पत्नी सुनील कुमार निवासी मजीरा कटका, मंजू माली पुत्री स्वर्गीय सरजू प्रसाद निवासी केवटली महाराजगंज जौनपुर, रुखसार पत्नी स्वर्गीय शादाब निवासी मीरापुर जलालपुर बताया। तलाशी के दौरान मोहनलाल के पास से 15 हजार, रतन कुमार के पास से छह हजार, एक फोन व घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल, राहुल राज के पास से पांच हजार व दो मोबाइल, सन्नो के पास से 13 हजार व एक मोबाइल, पूनम के पास से पांच हजार व एक मोबाइल, सीमा के पास से आठ हजार, एक मंगलसूत्र व एक मोबाइल, मंजू के पास से पांच हजार व तीन मोबाइल फोन, रुखसार के पास से पांच हजार व एक फोन बरामद हुआ। पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो सभी आरोपियों ने बाहरी लोगों को शादी करवाने का झांसा देकर ठगने की बात बताई।