पेंटिग की शौकीन है छात्रा राधिका, पिता हैं रिक्शा चालक
Kannauj News - - कानपुर मण्डल में पाया है तीसरा स्थान- पेंटिग व सिगिंग करना छात्रा को है पंसदफोटो 19 फोटो छात्रा राधिका प्रजापतितिर्वा, संवाददाता।संस्कृत बोर्ड के जा

तिर्वा, संवाददाता। संस्कृत बोर्ड के जारी परीक्षा परिणाम में कानपुर मण्डल में तीसरा स्थान पाने वाली छात्रा राधिका एक सामान्य परिवार से आती है। उसके पिता राजेश प्रजापति रिक्शा चालक है। उसकी मां सुनीता देवी गृहणी है। इसके अलावा उसके दो भाई है। बड़ा भाई ठेली लगाता है, तो दूसरा भाई छोटा है। जो स्वामी प्रेमाश्रम इंटर कॉलेज में ही हाईस्कूल का छात्र है। छात्रा राधिका ने बताया कि उसने 900 नंबर हासिल किए है। उसकी इस सफलता के पीछे उसके माता-पिता की मेहनत व आशीर्वाद है। उसके माता-पिता ने हर मोड़ पर उसकी मदद की। जिससे उसको शिक्षा अध्ययन में कभी भी दिक्कतें नहीं आई और उसने बेहतर ढं़ग से अपनी शिक्षा प्राप्त की।
इसके साथ ही विद्यालय के शिक्षकों का भी उसकी इस उपलब्धि में काफी योगदान है। शिक्षकों ने उसको हर समय बेहतर शिक्षा अध्ययन के लिए प्रेरित किया। जिससे कठिन विषय भी उसके लिए सरल बन गए। जो उसने अपना मुकाम हासिल कर लिया। छात्रा ने बताया कि पढ़ाई के साथ ही उसको पेंटिग बनाना व सिंगिग करने का भी शौक है। पेंटिग के क्षेत्र में वह अपना भविष्य बनना चाहती है। जिसके लिए वह पिछले काफी समय से प्रयासरत भी है। उसने अपनी आर्थिक समस्याओं के एक तरफ रखकर अपने लक्ष्य को हासिल किया है। उसके जीवन में उसके दोनो भाईयों को भी काफी सहयोग है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।