Illegal Wheat Seizure 200 Quintals Confiscated Rs 82 500 Fine Imposed बगैर शुल्क गेहूं ले जाने के आरोप में लाइसेंस रद्द करने की संस्तुति, Mirzapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMirzapur NewsIllegal Wheat Seizure 200 Quintals Confiscated Rs 82 500 Fine Imposed

बगैर शुल्क गेहूं ले जाने के आरोप में लाइसेंस रद्द करने की संस्तुति

Mirzapur News - राजगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के राजगढ़ ब्लाक के पास एक डीसीएम ट्रक पर

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरFri, 2 May 2025 12:17 AM
share Share
Follow Us on
 बगैर शुल्क गेहूं ले जाने के आरोप में लाइसेंस रद्द करने की संस्तुति

राजगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के राजगढ़ ब्लाक के पास एक डीसीएम ट्रक पर लदा 200 कुंतल अवैध गेहूं पड़ाया l वरिष्ठ विपणन अधिकारी ने मंडी समिति के हवाले कर दिए। मंडी समिति के अधिकारी ने कार्यवाही करते हुए मंडी शुल्क चोरी कर गेहूं लेकर जा रहे व्यापारी से 82,500 रुपये जुर्माना वसूला है। इस कार्यवाही से क्षेत्रीय गेंहू व्यापारियों में हड़कंप मच गया। वाराणसी, चुनार, कछवा सहित अन्य स्थानों के बड़े व्यापारियों से लेकर क्षेत्र के व्यापारियों का रैकेट गेहूं के काला बाजारी में लिप्त है। इससे सरकारी क्रयकेन्द्रों पर गेहूं की आवक काफी कम हो गई है। जिले में गेहूं की काला बाजारी रोकने के लिए खाद्य विभाग, एसडीएम, डिप्टी आरएमओ की टीम भी गठित की गई है l मंगलवार की शाम गेंहू लादकर जा रहे डीसीएम ट्रक को रोक कर क्षेत्रीय वरिष्ठ विपणन अधिकारी राजेश सिंह ने जांच पड़ताल शुरू की l चेकिंग के दौरान डीसीएम ट्रक पर लदा 345 बोरी गेहूं पाया गया।

जिसका वजन लगभग 200 कुंतल था। डीसीएम चालक से पास मंडी समिति से जारी गेट पास, नाइन आर सहित अन्य कोई वैध कागजात नहीं था। गेहूं पकड़ने की भनक लगते ही कुछ लोग ट्रक को छुड़ाने में लगे रहे लेकिन मौके पर पहुंचे मंडी समिति अहरौरा के निरीक्षक सुधाकर सिंह ने डीसीएम पर लदे गेहूं को अवैध घोषित कर व्यापारी संजय सिंह से 82,500 रुपए जुर्माना वसूला। साथ ही व्यापारी का लाइसेंस रद्द करने की संस्तुति की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।