Uttar Pradesh Board Results Grievance Cell Opens for High School and Intermediate Students परीक्षा दी फिर भी अंक पत्र में अनुपस्थित, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsUttar Pradesh Board Results Grievance Cell Opens for High School and Intermediate Students

परीक्षा दी फिर भी अंक पत्र में अनुपस्थित

Prayagraj News - माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) ने 25 अप्रैल को हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का परिणाम घोषित किया। एक मई से ग्रीवांस सेल शुरू हुआ है, जहां छात्रों की शिकायतें सुनी जा रही हैं। प्रयागराज में पहले दिन 14...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजThu, 1 May 2025 06:27 PM
share Share
Follow Us on
परीक्षा दी फिर भी अंक पत्र में अनुपस्थित

माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) ने 25 अप्रैल को हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का परिणाम जारी कर दिया था। उसके बाद बोर्ड में अवकाश था और एक मई से ग्रीवांस सेल शुरू हो गया है। यूपी बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालयों प्रयागराज, वाराणसी, गोरखपुर, बरेली और मेरठ में ग्रीवांस सेल संचालित हैं। वहां पर अंक पत्रों में त्रुटियों से संबंधित आवेदन लिए जा रहे हैं। प्रयागराज क्षेत्रीय कार्यालय में पहले दिन आए हुए आवेदनों में कई ने अनुपस्थित किए जाने की शिकायत की है। आरोप है कि उन्होंने परीक्षा दी फिर भी उनके परिणाम में अनुपस्थित दर्शाया गया, जिससे वह फेल हो गए हैं।

कुछ विद्यार्थियों ने प्रैक्टिकल का अंक न जुड़ने की शिकायत की है। ग्रीवांस के सेल कनिष्ठ सहायक मुनीश कुमार यादव ने बताया कि पहले दिन कुल 14 शिकायतें प्राप्त हुई है। इसमें 12 इंटरमीडिएट के हैं, जिसमें कइयों की शिकायत है कि उन्होंने परीक्षा दी है, उसके बावजूद अनुपस्थित दिखा दिया गया है। जिससे वह फेल हो गए हैं। दो हाईस्कूल के अभ्यर्थियों ने शिकायत की गई है। उन्हें प्रैक्टिकल में अनुपस्थित दिखाया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।