Amethi Market Faces Health Risks Due to Poor Sanitation and Incomplete Cleaning Campaign रामनगर बाजार में गंदगी का अंबार, Gauriganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGauriganj NewsAmethi Market Faces Health Risks Due to Poor Sanitation and Incomplete Cleaning Campaign

रामनगर बाजार में गंदगी का अंबार

Gauriganj News - अमेठी के रामनगर बाजार में नालियां गंदगी से भरी हुई हैं, जिससे संक्रामक बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। शासन द्वारा चलाए गए संचारी रोग नियंत्रण अभियान के बावजूद सफाई कार्य अधूरा है। दुकानदारों का आरोप है...

Newswrap हिन्दुस्तान, गौरीगंजThu, 1 May 2025 06:26 PM
share Share
Follow Us on
रामनगर बाजार में गंदगी का अंबार

अमेठी। तहसील क्षेत्र की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत जंगल रामनगर में स्थित रामनगर बाजार में नालियां गंदगी से पटी हुई है। चारों तरफ गंदगी फैली हुई है। गंदगी के कारण संक्रामक बीमारियां फैलने का खतरा बना हुआ है। शासन के निर्देश पर चलाए जा रहे संचारी रोग नियंत्रण अभियान का समापन बुधवार को कर दिया गया। इस अभियान में सभी ग्राम पंचायत में सफाई कर्मियों की टोलियां लगाकर साफ सफाई और लार्वा नाशक दवाओं की छिड़काव की जिम्मेदारी ब्लॉक को दी गई थी। लेकिन रामनगर बाजार की स्थिति इस अभियान के बाद भी नहीं बदली। बाजार में कई नालियों की सफाई नहीं हुई है।

बाजार के दुकानदारों ने बताया कि मोहल्ले की सार्वजनिक नालियां गंदगी से पटी हुई है । नाबदान का गंदा पानी सड़क पर बह रहा है। नालियों में मच्छरों की आमद बढ़ी हुई है। संक्रामक बीमारियों के फैलने का डर है। गांव में तैनात सफाईकर्मी नहीं आता है। संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अंतर्गत लगाई गई टोलिया केवल गांव में घूम कर फोटो खिंचवाने के बाद आगे बढ़ जाती थी सफाई व्यवस्था चौपट है। खंड विकास अधिकारी बृजेश सिंह ने बताया जहां सफाई नहीं हुई है वहां कराई जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।