ईओ के फर्जी साइन से हुए फर्जीवाड़े की कमिश्नर से शिकायत
Muzaffar-nagar News - ईओ के फर्जी साइन से हुए फर्जीवाड़े की कमिश्नर से शिकायत

नगर पालिका में ईओ के फर्जी साइन से हुए फर्जीवाडे की महिला सभासद ने सहारनपुर मंडलायुक्त से शिकायत की है। साइड नोट पर ईओ के फर्जी साइन से सफाई कर्मचारी को कार्यवाहक सफाई नायक के पद पर नियुक्त करने का खेल किया गया। महिला सभासद ने इस मामले को गंभीर बताते हुए कमिश्नर से जांच कराने और दोषी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। नगर पालिका में किसी भी अधिकारी के साइन सुरक्षित नहीं है। यहां पर बडा गडबडझाला करने के लिए किसी भी अधिकारी के फर्जी साइन किए जा सकते है। इस तरह के पूर्व में कई मामले प्रकाश में आए है।
अब पत्रावली के साइड नोट पर ईओ के फर्जी साइन से सफाई कर्मचारी रमाकांत को कार्यवाहक सफाई नायक बनाने का काम किया गया है। हालाकि मामला प्रकाश में आने पर नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. अतुल कुमार ने इस आदेश को निरस्त कर दिया। इस प्रकरण में कुछ अधिकारी और कर्मचारियों की गर्दन फंसी हुई है। वार्ड संख्या 33 की सभासद सीमा जैन ने गुरूवार को इस प्रकरण की शिकायत सहारनपुर मंडलायुक्त से लिखित में की है। वहीं जांच कराने और कार्रवाई की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।