Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsMuslim Community Protests Waqf Law by Shutting Off Lights in Homes and Shops
घरों व दुकानों में अंधेरा कर वक्फ कानून का किया विरोध
Amroha News - मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड के आह्वान पर बुधवार रात, मुस्लिम समाज के लोगों ने वक्फ कानून का विरोध करते हुए अपने घरों और दुकानों में 15 मिनट के लिए अंधेरा किया। कई मोहल्लों में बिजली गुल होने से अंधेरा छा...
Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाThu, 1 May 2025 02:29 PM

मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड के आह्वान पर बुधवार रात घरों व दुकानों में अंधेरा कर मुस्लिम समाज के लोगों ने वक्फ कानून का विरोध किया। करीब 15 मिनट तक कई मोहल्लों की बिजली गुल रहने पर अंधेरा छाया रहा। गौरतलब है कि कई स्थानों पर वक्फ कानून का विरोध चल रहा है। मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड के आह्वान पर बुधवार रात हसनपुर में भी मुस्लिम समाज के लोगों ने वक्फ कानून का विरोध किया। रात नौ से सवा नौ बजे तक घरों व दुकानों की बिजली गुल कर दी गई। करीब 15 मिनट घरों से लेकर सड़कों तक अंधेरा छाया रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।