Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsIncrease in Diarrhea Cases Due to Weather Changes in District Hospital
अस्पताल में पहुंचे बुखार और डायरिया के मरीज
Rampur News - मौसम में बदलाव के कारण डायरिया के मरीजों की संख्या बढ़ गई है। गुरुवार को जिला अस्पताल की ओपीडी में मरीजों की लंबी लाइनें लगी हैं। बुखार और डायरिया के मरीज अधिक संख्या में उपचार के लिए आ रहे हैं।...
Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरThu, 1 May 2025 02:25 PM

मौसम में बदलाव की वजह से डायरिया के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। गुरुवार को जिला अस्पताल की ओपीडी में सुबह से ही मरीजों की लाइन लगी है। यहां पर्चा काउंटर से लेकर डाक्टरों के कमरे के बाहर मरीजों की लाइन लगी हुई है। ओपीडी में पैथोलाजी लैब के बाहर भी लोग खून की जांच कराने के लिए अपनी बारी का इंतजार करते हुए दिखाई दिए। सीएमएस डा. डीके वर्मा ने बताया कि इन दिनों बुखार और डायरिया के मरीज अधिक संख्या में ओपीडी में उपचार को पहुंच रहे हैं। मरीजों को डाक्टरों द्वारा देखकर उचित परामर्श दिया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।