रुकने का नाम नहीं ले रहा अवैध बालू खनन
Mirzapur News - गोगांव ग्राम में गंगा की तराई में बालू के अवैध खनन और परिवहन के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। 11 अप्रैल को 10 नामजद और 12 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ। गंगा वारियर्स ने 29 अप्रैल को...

जिगना। क्षेत्र के गोगांव ग्राम में गंगा की तराई (कछुआ सैंक्चुअरी) में बालू के अवैध खनन व परिवहन मामले में नामजद आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई में लिपपोती उजागर हो रही है। एसडीएम सदर के निर्देश पर बीते 11 अप्रैल को गोगांव व हरगढ़ गावों से दस नामजद, 12 अज्ञात के खिलाफ खनिज अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था। प्रभारी थानाध्यक्ष अभय सिंह ने बताया कि मामले की विवेचना चल रही है। चार्जशीट दाखिल होने के बाद न्यायालय जुर्माना आयत करेगा। एसडीएम सदर गुलाब चंद्र ने बताया कि 12 अज्ञात आरोपियों को भी चिन्हित कर लिया गया है। उनके वेरीफिकेशन की प्रक्रिया चल रही है।
बालू खनन बदस्तूर जारी रहने के विरोध में गंगा वारियर्स ने 29 अप्रैल को गोगांव घाट पर धरना-प्रदर्शन कर खनन व परिवहन माफियाओं के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। वन क्षेत्राधिकारी मेजा अजय सिंह को पत्रक सौंपकर चेतावनी दी है कि यही हाल रहा तो गोगांव घाट पर नाक तक पानी में खड़े होकर आमरण अनशन किया जाएगा। किसी भी अनहोनी के लिए नामित नोडल अधिकारी डीएफओ प्रयागराज जिम्मेदार होंगे। कार्यवाई के नाम पर कागजी कवायद किए जाने से सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर अधिसूचित कछुआ सैंक्चुअरी बालू के धंधेबाजों के लिए चारागाह बनी हुई है। गंगा घाटों पर बालू गड्ढों की गहराई में दिनोंदिन इजाफा हो रहा है। नतीजतन कछुआ व अन्य जलीय जीवों की जान सांसत में है। गंगा वारियर्स ने मुख्य वन संरक्षक व जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।