Police unleashed atrocities police station minor hurt by beating committed suicide villagers created ruckus in bareilly थाने में पुलिस ने ढहाए जुल्म, पिटाई से आहत नाबालिग ने दे दी जान, ग्रामीणों ने किया हंगामा, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsPolice unleashed atrocities police station minor hurt by beating committed suicide villagers created ruckus in bareilly

थाने में पुलिस ने ढहाए जुल्म, पिटाई से आहत नाबालिग ने दे दी जान, ग्रामीणों ने किया हंगामा

बरेली जिले में 15 वर्षीय किशोर पर पुलिस ने थाने में जुल्म ढहाए। पुलिस ने किशोर की बुरी तरह से पिटाई कर दी। पिटाई से आहत किशोर ने फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली।

Dinesh Rathour लाइव हिन्दुस्तान, फरीदपुर, (बरेली)Thu, 1 May 2025 02:25 PM
share Share
Follow Us on
थाने में पुलिस ने ढहाए जुल्म, पिटाई से आहत नाबालिग ने दे दी जान, ग्रामीणों ने किया हंगामा

यूपी के बरेली जिले में 15 वर्षीय किशोर पर पुलिस ने थाने में जुल्म ढहाए। पुलिस ने किशोर की बुरी तरह से पिटाई कर दी। पिटाई से आहत किशोर ने फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। नाबालिग की आत्महत्या की खबर से ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया और हंगामा किया। परिजनों ने क्योलडिया थाने के दरोगा के खिलाफ तहरीर दी है। मृतक के परिवार वाले मुकदमा दर्ज कराने के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाने पर ड गए हैं।

भुता म्यूडीकला के अशफाक का 15 वर्षीय बेटा सलमान की क्योलडिया के सरवनपट्टी गांव के परिवार की किशोरी से फोन पर बातचीत होती थी। किशोरी घर से लापता हो गई। परिवार वालों ने अज्ञात लोगों के खिलाफ किशोरी का अपहरण करने के आरोप का मुकदमा दर्ज कराया। परिवार के लोगों ने क्योलडिया थाने में सलमान के खिलाफ शिकायत की। इसके बाद क्योलड़िया पुलिस ने सलमान को पकड़ लिया। परिजनों ने बताया कि सलमान को क्योलड़िया थाने के दरोगा श्रवण कुमार ने कई बार पकड़कर पीटा।

रिश्वत लेने के बाद उसे छोड़ दिया। आरोप है बुधवार को क्योलडिया थाने के दरोगा श्रवण कुमार ने सलमान को दबिश देकर पकड़ लिया। थाने ले जाकर बेरहमी से पीटा। देर शाम रिश्वत लेकर सलमान को छोड़ दिया। सलमान अपने घर पहुंचा। जिसके बाद उसने आत्महत्या कर ली। परिवार के लोगों ने हंगामा करते हुए क्योलड़िया थाने के दरोगा के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए भुता थाने में तहरीर दी। परिवार के लोग पुलिस के विरोध में हंगामा कर रहे थे।