सड़क किनारे गड्ढे में पलटी तेज रफ्तार कार
Mau News - घोसी में गुरुवार की भोर में एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गई। हादसे में कार चालक को गंभीर चोटें आई हैं। राजकुमार सिंह नामक युवक बलिया जनपद के नगरा से लौट रहे थे। स्थानीय लोगों ने...
घोसी। स्थानीय कोतवाली अंतर्गत मझवारा क्षेत्र के ललित पुर लुदुही स्थित घोसी मझवारा मार्ग पर छोटी नहर के पास गुरुवार की भोर में करीब 3 बजे एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई। हादसे में कार चालक को गंभीर चोटें आई, वहीं कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। स्थानीय कोतवाली अंतर्गत नदवासराय क्षेत्र के सरायसादी महजिदिया निवासी 37 वर्षीय राजकुमार सिंह अपनी कार से बलिया जनपद के नगरा में बुधवार की शाम किसी मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गए थे।
समारोह में शामिल होने के बाद वे अपने घर वापस लौट रहे थे। इसी दौरान स्थानीय कोतवाली अंतर्गत मझवारा क्षेत्र के ललितपुर लुदुही स्थित घोसी मझवारा मार्ग के छोटी नहर के पास अचानक ब्रेक लगाने से उनकी कार अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे गहरे खड्ड में जा गिरी। हादसे में कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और कार चला रहा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई, घायल को ग्रामीणों की मदद से इलाज के लिये नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।