pbks captain shreyas iyer takes interview of yuzvendra chahal after ipl hattrick watch video एक की धांसू पारी, दूसरे की हैट्रिक; श्रेयस अय्यर और युजवेंद्र चहल ने लिया एक दूजे का मजेदार इंटरव्यू; VIDEO, Ipl Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2025pbks captain shreyas iyer takes interview of yuzvendra chahal after ipl hattrick watch video

एक की धांसू पारी, दूसरे की हैट्रिक; श्रेयस अय्यर और युजवेंद्र चहल ने लिया एक दूजे का मजेदार इंटरव्यू; VIDEO

पंजाब किंग्स बुधवार को चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर आईपीएल पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है। मैच में पहले तो पंजाब के युजवेंद्र चहल ने शानदार गेंदबाजी करके हैट्रिक ली, फिर कप्तान श्रेयस अय्यर ने धांसू पारी खेली। मैच के बाद इन दोनों ने एक दूसरे का इंटरव्यू भी लिया।

Chandra Prakash Pandey नई दिल्ली, भाषाThu, 1 May 2025 02:32 PM
share Share
Follow Us on
एक की धांसू पारी, दूसरे की हैट्रिक; श्रेयस अय्यर और युजवेंद्र चहल ने लिया एक दूजे का मजेदार इंटरव्यू; VIDEO

पंजाब किंग्स के लिए चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हैट्रिक लगाने वाले युजवेंद्र चहल का उनके ही कप्तान श्रेयस अय्यर ने इंटरव्यू लिया है। यह तक पूछा कि गेंदबाजी के दौरान आपने अपने कप्तान से क्या बात की। हैट्रिक को लेकर चहल ने कहा कि उन्होंने बस अपनी तरफ से सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी की कोशिश की। इस बारे में ज्यादा नहीं सोचा कि महेंद्र सिंह धोनी और शिवम दुबे उनकी गेंदों पर छक्का लगा देंगे। चहल ने कहा कि उन्होंने अपने कौशल पर भरोसा रखते हुए हालात के अनुरूप अपनी लाइन में बदलाव करके गेंदबाजी की।

पहले दो ओवर में 23 रन देने वाले चहल ने पहले महेंद्र सिंह धोनी (11) को आउट किया। इसके बाद दीपक हुड्डा (2), अंशुल कंबोज (0) और नूर अहमद (0) को पवेलियन भेजकर आईपीएल में दूसरी बार हैट्रिक बनाई।

उन्होंने आईपीएल की वेबसाइट पर डाले गए एक वीडियो में कप्तान श्रेयस अय्यर से बातचीत में कहा ,‘मुझे पता था कि माही भाई (धोनी) और दुबे (शिवम) हैं। लेकिन मुझे यह भी लगा था कि इस ओवर में विकेट मिलेगा। मैंने इस बारे में ज्यादा नहीं सोचा कि वे मुझे छक्का लगा देंगे। मैंने अपनी ओर से सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी की कोशिश की और अपनी लाइन बदलता रहा।’

चहल ने 32 रन देकर 4 विकेट चटकाए। चेन्नई की टीम 19.2 ओवर में 190 रन पर आउट हो गई और पंजाब ने मुकाबला चार विकेट से जीता।

पहले स्पैल में महंगे साबित होने के बाद दूसरे स्पैल में शानदार गेंदबाजी के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा , ‘मुझे पता था कि तेज गेंदबाजों का कोटा पूरा होने के बाद मुझे 19वां या 20वां ओवर डालना है तो मैं उसके अनुसार तैयारी कर रहा था। मैंने हालात के अनुसार अपनी लाइन में बदलाव किया।’

ये भी पढ़ें:IPL में पंजाब किंग्स के लिए कब-कब किस गेंदबाज ने ली हैटट्रिक, देखें लिस्ट
ये भी पढ़ें:युजवेंद्र चहल ने रचा इतिहास, IPL में ऐसा करने वाले बने पहले गेंदबाज
ये भी पढ़ें:हैट्रिक लेने वाले चहल नहीं…CSK के खिलाफ इन्हें मिला प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड

भारत के लिए आखिरी बार अगस्त 2023 में टी20 मैच खेलने वाले 34 वर्ष के चहल ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ भी 4 विकेट लिए थे।

191 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब के कप्तान अय्यर ने 41 गेंद में 72 रन बनाए। उन्होंने कहा , ‘मैं उस जोन में था कि इस चुनौती का सामना करने में मजा आ रहा था।’ अय्यर को इस शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।