Chhattisgarh central University professor held over forcible namaz recital by students 4 ही थे मुस्लिम पर 159 से पढ़वा दी नमाज, छत्तीसगढ़ में प्रोफेसर दिलीप झा गिरफ्तार, Chhattisgarh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsछत्तीसगढ़ न्यूज़Chhattisgarh central University professor held over forcible namaz recital by students

4 ही थे मुस्लिम पर 159 से पढ़वा दी नमाज, छत्तीसगढ़ में प्रोफेसर दिलीप झा गिरफ्तार

गुरु घासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी के एक प्रोफेसर को गुरुवार को गिरफ्तार किया गया है। गैर मुस्लिम स्टूडेंट्स से भी नमाज पढ़वाने का आरोप।

Sudhir Jha लाइव हिन्दुस्तान, बिलासपुर, पीटीआईThu, 1 May 2025 02:36 PM
share Share
Follow Us on
4 ही थे मुस्लिम पर 159 से पढ़वा दी नमाज, छत्तीसगढ़ में प्रोफेसर दिलीप झा गिरफ्तार

गुरु घासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी के एक प्रोफेसर को गुरुवार को गिरफ्तार किया गया है। आरोप है कि छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में आयोजित नेशनल सर्विस स्कीम (NSS) कैंप के दौरान उन्होंने गैर मुस्लिम स्टूडेंट्स को नमाज पढ़ने के लिए मजबूर किया था। घटना को लेकर 26 अप्रैल को 8 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया गया था। अब पुलिस ने प्रोफेसर दिलीप झा को पुलिस ने पकड़ लिया। डीएसपी रश्मीत कौर चावला ने यह जानकारी दी।

दिलीप झा, छह फैकल्टी सदस्य और एक स्टूडेंट के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता और छत्तीसगढ़ धार्मिक स्वतंत्रता कानून के तहत धर्म के आधार पर नफरत बढ़ाने, धार्मिक भावनाओं को आहत करने समेत अन्य अपराधों के आरोप में केस दर्ज किया गया है। आरोपियों ने 31 मार्च को एनएसएस कैंप में 159 छात्रों से जबरन नमाज पढ़वाया था, जबकि इसमें से महज 4 ही मुस्लिम थे। कैंप का आयोजन 26 मार्च से 1 अप्रैल के बीच कोटा पुलिस स्टेशन के तहत शिवताराई गांव में किया गया था।

वापस आने के बाद स्टूडेंट्स ने प्रदर्शन किया और हिंदूवादी संगठनों ने भी आरोपियों के खिलाफ सख्त ऐक्शन की मांग की। इसके बाद पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू की थी। बिलासपुर के एसपी रजनीश सिंह ने चार सदस्यों की एक कमिटी का गठन किया था। सिटी सुपरिंटेंडेंट (कोतवाली) अक्षय सबादरा की अगुआई में जांच की गई। कमिटी की रिपोर्ट के आधार पर झा समेत अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। चावला ने कहा कि अन्य लोगों के खिलाफ भी जांच चल रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।