Tehri MLA Kishore Upadhyay Calls for Coordination in Fund Distribution for Development Projects समस्त निधियों को लेकर समन्वय होना जरूरी: किशोर, Tehri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsTehri NewsTehri MLA Kishore Upadhyay Calls for Coordination in Fund Distribution for Development Projects

समस्त निधियों को लेकर समन्वय होना जरूरी: किशोर

टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय ने विधायक निधि वितरण की जानकारी देते हुए कहा कि निधियों के समन्वय की आवश्यकता है। उन्होंने स्थानीय जनता से बेहतर विकास प्रस्ताव देने की अपील की। वित्तीय वर्ष 2022-23 में 3...

Newswrap हिन्दुस्तान, टिहरीThu, 1 May 2025 04:07 PM
share Share
Follow Us on
समस्त निधियों को लेकर समन्वय होना जरूरी: किशोर

टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय ने टिहरी विधानसभा के तहत वितरित विधायक निधि की जानकारी देते हुए कहा कि ग्राम स्तर से सांसद स्तर तक निधियों को लेकर एक समन्वय की व्यवस्था होनी चाहिए, ताकि एक कार्य के नाम पर कई निधियों को ठिकाने लगाने की शिकायतें न आए। इसे लेकर उच्चस्तर पर पर अपना मत रखेंगे। उन्होंने स्थानीय जनता से अपील कर कहा कि विकास निधि के लिए बेहतर प्रस्ताव देने काम करें। विधायक किशोर अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि वित्तीय वर्ष 2022-23 में 3.75 करोड़ के सापेक्ष 3 करोड़ के 99 प्रस्तावों पर धनराशि जारी की गई है।

जिनमें 33 कार्य पूरे कर लिये गये हैं। 56 पर काम चल रहा है। 10 कार्य कुछ विवादों के चलते पेडिंग हैं। इसमें एससीपी का कुछ अंश बचा है। वित्तीय वर्ष 2023-24 में 5 करोड़ के सापेक्ष 1.64 करोड़ के प्रस्ताव प्रेषित कर दिये गये हैं। जबकि 23 लाख की धनराशि विद्या भारती के विद्यालयों फर्नीचर, कम्प्यूर व साजसज्जा के लिए जारी किये गये हैं। आने वाले प्रस्तावों के अनुरूप आगे धनराशि जारी की जायेगी। विधायक ने कहा कि अधिकांश प्रस्ताव खड़िजा या सड़क निर्माण के आते हैं। जरूरी प्रस्तावों पर विचार किया जाता है। लेकिन उनकी अपील है कि ग्रामीण क्षेत्रों से बेहतर कामों के लिए प्रस्ताव आयें। जिससे विकास के धन का बेहतर सदुपयोग किया जा सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।