WBBSE Madhyamik 10th Result 2025 releasing tomorrow 2nd May 2025 at wbbse.wb.gov.in know last year toppers list WBBSE Madhyamik 10th Result 2025: कल जारी होगा पश्चिम बंगाल बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2025, जानें पिछले साल के टॉपर्स कौन थे?, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़WBBSE Madhyamik 10th Result 2025 releasing tomorrow 2nd May 2025 at wbbse.wb.gov.in know last year toppers list

WBBSE Madhyamik 10th Result 2025: कल जारी होगा पश्चिम बंगाल बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2025, जानें पिछले साल के टॉपर्स कौन थे?

WBBSE Madhyamik 10th Result 2025: पश्चिम बंगाल माध्यमिक 10वीं बोर्ड रिजल्ट 2025 को कल 2 मई 2025 को घोषित किया जाएगा। जानें पिछले साल के पश्चिम बंगाल के 10वीं टॉपर्स की लिस्ट।

Prachi लाइव हिन्दुस्तानThu, 1 May 2025 03:28 PM
share Share
Follow Us on
WBBSE Madhyamik 10th Result 2025: कल जारी होगा पश्चिम बंगाल बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2025, जानें पिछले साल के टॉपर्स कौन थे?

WBBSE Madhyamik Result 2025 date and time out: पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (WBBSE) की ओर से कक्षा 10वीं बोर्ड रिजल्ट 2025 को कल 2 मई 2025 को घोषित किया जाएगा। पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (WBBSE) ने आधिकारिक नोटिस जारी कर यह जानकारी दी है। पश्चिम बंगाल माध्यमिक परीक्षा 2025 में शामिल छात्र अपना रिजल्ट wbbse.wb.gov.in पर जाकर चेक कर सकेंगे। पश्चिम बंगाल माध्यमिक रिजल्ट 2025 को 2 मई सुबह 9 बजे घोषित किया जाएगा। रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को रोल नंबर की आवश्यकता पड़ेगी। आपको बता दें कि पिछले वर्ष भी कक्षा 10वीं का रिजल्ट 2 मई 2024 को घोषित किया गया था। जानें पिछले साल के पश्चिम बंगाल के 10वीं टॉपर्स की लिस्ट।

आधिकारिक नोटिस में कहा गया है कि "माध्यमिक परीक्षा (एस.ई.), 2025 का रिजल्ट 2 मई, 2025 को सुबह 9 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से डब्ल्यूबीबीएसई की एड-हॉक कमेटी के अध्यक्ष द्वारा घोषित किए जाएंगे। परिणाम 02 मई 2025 को सुबह 9:45 बजे से वेबसाइटों और मोबाइल ऐप पर उपलब्ध होंगे। स्कूलों को 02 मई 2025 को सुबह 10 बजे से बोर्ड के अपने संबंधित कैंप ऑफिस से मार्कशीट और सर्टिफिकेट मिलेंगे।"

ये भी पढ़ें:10वीं के बाद करें ये टॉप 5 शॉर्ट टर्म कोर्सेज, लाखों में होगी सैलरी
ये भी पढ़ें:10वीं के बाद करियर प्लानिंग करने के लिए टॉप 5 टिप्स, अपने लिए चुनें बेस्ट करियर
ये भी पढ़ें:10वीं के बाद भारतीय सेना में कैसे हों शामिल, जानें पूरी प्रक्रिया?

पिछले साल के पश्चिम बंगाल बोर्ड के 10वीं टॉपर्स की लिस्ट -

1. चंद्रचूर सेन (कूचबिहार)

अंक: 693; प्रतिशत: 99%

2. साम्यप्रिया गुरु (पुरुलिया)

अंक: 692; प्रतिशत: 98.86%

3. उदयन प्रसाद (दक्षिण दिनाजपुर)

अंक: 691; प्रतिशत: 98.71%

पुष्पिता बासुरी (बीरभूम)

अंक: 691; प्रतिशत: 98.71%

नायरित रंजन पाल (24 पीजीएस साउथ)

अंक: 691; प्रतिशत: 98.71%

4. तपज्योति मंडल (हुगली)

अंक: 690; प्रतिशत: 98.75%

5. अर्घ्यदीप बसाक (प्राचीन बर्दवान)

अंक: 689; प्रतिशत: 98.43%

आपको पश्चिम बंगाल माध्यमिक 10वीं बोर्ड रिजल्ट 2025 चेक करने में किसी भी प्रकार की परेशानी न हो, इसलिए पश्चिम बंगाल बोर्ड 10 वीं का रिजल्ट लाइव हिन्दुस्तान पर चेक करने की सुविधा दी जाती है। नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर आप अभी से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। रिजल्ट जारी होने पर लाइव हिन्दुस्तान आपको आपका रिजल्ट एसएमएस से भी भेजेगा, इसके अलावा आप लाइव हिन्दुस्तान वेबसाइट www.livehindustan.com पर भी रिजल्ट चेक कर सकेंगे।

यहां मिलेगा पश्चिम बंगाल बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2025 का लिंक (West Bengal SSC Madhyamik results 2025)

पश्चिम बंगाल बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2025

इस वर्ष कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा का आयोजन 10 फरवरी से 22 फरवरी 2025 तक किया गया था। पिछले वर्ष लगभग 9.1 लाख छात्रों ने डब्ल्यूबी 1वीं परीक्षा में शामिल हुए थे, जिसमें से 7.65 लाख छात्र परीक्षा में पास हुए थे। पिछले वर्ष पश्चिम बंगाल माध्यमिक परीक्षा रिजल्ट का पासिंग पर्सेंटेज 86.31 प्रतिशत था। चंद्रचूर सेन ने वेस्ट बंगाल कक्षा 10वीं परीक्षा में 99 प्रतिशत मार्क्स प्राप्त कर टॉप किया था।