8 latest fancy bow back neck blouse designs ideas new pattern save images डिजाइनर ब्लाउज वाला लुक चाहिए तो बैक पर बनवाएं ये बो डिजाइन, सेव कर लें फोटोज
Hindi Newsफोटोलाइफस्टाइलडिजाइनर ब्लाउज वाला लुक चाहिए तो बैक पर बनवाएं ये बो डिजाइन, सेव कर लें फोटोज

डिजाइनर ब्लाउज वाला लुक चाहिए तो बैक पर बनवाएं ये बो डिजाइन, सेव कर लें फोटोज

Latest blouse design: ब्लाउज की बैक पर डिजाइनर लुक चाहती हैं और बैकलेस नहीं बनवा रहीं तो ये बो डिजाइन को स्टिच करवा लें और पाएं ब्लाउज की बैक नेक पर बिल्कुल गॉर्जियस लुक। देख लें ये न्यू पैटर्न ब्लाउज की इमेज।

AparajitaThu, 1 May 2025 02:05 PM
1/9

लेटेस्ट ब्लाउज डिजाइन

शादियों का सीजन चल रहा। ऐसे में हर छोटे-बड़े फंक्शन में पहनने के लिए महिलाएं साड़ियों को जरूर सेलेक्ट कर रहीं होंगी। लेकिन ये डिजाइनर साड़ियां तब खूबसूरत दिखेंगी जब ब्लाउज परफेक्ट होगा। अगर आप चाहती हैं कि पूरी शादी में चाची-मामी आपकी साड़ी और लुक की तारीफ करें तो बनवा लें ये बैक पर बनी बो डिजाइन वाले ब्लाउज। जिसे मुड़-मुड़ कर तो जरूर देखेंगे लोग।

2/9

बैक पर टाई नॉट

ब्लाउज को गॉर्जियस लुक देना चाहती हैं तो इस तरह की बैक डिजाइन के साथ बो टाई वाला स्टिच करवाएं। पीछे से ये बैक लुक ब्लाउज की खूबसूरती में चार चांद लगा देगा। (इमेज क्रेडिट- designrblouses/instagram)

3/9

बो विद लटकन

ब्लाउज की बैक नेक पर सिंपल राउंड शेप डिजाइन के साथ इस तरह के बो और साथ में कपड़े से बनी बड़ी लटकन को स्टिच करवाएं। चाहें तो लटकन को पसंद के हिसाब से छोटा बड़ा कर लें। ( इमेज क्रेडिट- garima91634/instagram)

4/9

फूलों वाला डिजाइन 

ब्लाउज की बैक पर इस तरह के फूलों वाला डिजाइन भी स्टिच करवा सकते हैं। बचे हुए कपड़े का बो बनवाने की बजाय फूल स्टिच करवाएं और फिक्स करें। ये ब्यूटीफुल लुक देगा। ( इमेज क्रेडिट- garima91634/instagram)

5/9

वी नेकलाइन पर बो

सिंपल ब्लाउज में भी बो डिजाइन स्टिच करवा सकती हैं। इससे रोजानावाली साड़ी भी ब्यूटीफुल बन जाएगी। ( इमेज क्रेडिट- garima91634/instagram)

6/9

डोरी से बनाएं बो डिजाइन

ब्लाउज की बैक पर बोल्ड लुक चाहती हैं तो इस तरह के कपड़े को छोड़ दें और बांधते वक्त बो डिजाइन के साथ नॉट बांधे। ( इमेज क्रेडिट- garima91634/instagram)

7/9

स्लीवलेस ब्लाउज विद बो

ब्लाउज का बैक लुक गॉर्जियस चाहिए, जिससे कि सारी सहेलियां बस आपकी तारीफ करें तो इस तरह के बो डिजाइन को स्टिच करवा लें। ( इमेज क्रेडिट- shivanshboutique/instagram)

8/9

बिग बो

ब्लाउज की डिजाइन से ज्यादा बो को हाईलाइट करना चाहती हैं तो इस तरह के ड्रामेटिक डिजाइन में बो तैयार करें। ( इमेज क्रेडिट- shivanshboutique/instagram)

9/9

छोटी नॉट

एंब्रायडरी वाला ब्लाउज है तो नॉट ज्यादा हाईलाइट नहीं होगी। ऐसे में इस तरह के हल्के गांठ वाले कपड़े को एक्स्ट्रा में स्टिच करवाएं। (इमेज क्रेडिट- shivanshboutique/instagram)