शादियों का सीजन चल रहा। ऐसे में हर छोटे-बड़े फंक्शन में पहनने के लिए महिलाएं साड़ियों को जरूर सेलेक्ट कर रहीं होंगी। लेकिन ये डिजाइनर साड़ियां तब खूबसूरत दिखेंगी जब ब्लाउज परफेक्ट होगा। अगर आप चाहती हैं कि पूरी शादी में चाची-मामी आपकी साड़ी और लुक की तारीफ करें तो बनवा लें ये बैक पर बनी बो डिजाइन वाले ब्लाउज। जिसे मुड़-मुड़ कर तो जरूर देखेंगे लोग।
ब्लाउज को गॉर्जियस लुक देना चाहती हैं तो इस तरह की बैक डिजाइन के साथ बो टाई वाला स्टिच करवाएं। पीछे से ये बैक लुक ब्लाउज की खूबसूरती में चार चांद लगा देगा। (इमेज क्रेडिट- designrblouses/instagram)
ब्लाउज की बैक नेक पर सिंपल राउंड शेप डिजाइन के साथ इस तरह के बो और साथ में कपड़े से बनी बड़ी लटकन को स्टिच करवाएं। चाहें तो लटकन को पसंद के हिसाब से छोटा बड़ा कर लें। ( इमेज क्रेडिट- garima91634/instagram)
ब्लाउज की बैक पर इस तरह के फूलों वाला डिजाइन भी स्टिच करवा सकते हैं। बचे हुए कपड़े का बो बनवाने की बजाय फूल स्टिच करवाएं और फिक्स करें। ये ब्यूटीफुल लुक देगा। ( इमेज क्रेडिट- garima91634/instagram)
सिंपल ब्लाउज में भी बो डिजाइन स्टिच करवा सकती हैं। इससे रोजानावाली साड़ी भी ब्यूटीफुल बन जाएगी। ( इमेज क्रेडिट- garima91634/instagram)
ब्लाउज की बैक पर बोल्ड लुक चाहती हैं तो इस तरह के कपड़े को छोड़ दें और बांधते वक्त बो डिजाइन के साथ नॉट बांधे। ( इमेज क्रेडिट- garima91634/instagram)
ब्लाउज का बैक लुक गॉर्जियस चाहिए, जिससे कि सारी सहेलियां बस आपकी तारीफ करें तो इस तरह के बो डिजाइन को स्टिच करवा लें। ( इमेज क्रेडिट- shivanshboutique/instagram)
ब्लाउज की डिजाइन से ज्यादा बो को हाईलाइट करना चाहती हैं तो इस तरह के ड्रामेटिक डिजाइन में बो तैयार करें। ( इमेज क्रेडिट- shivanshboutique/instagram)
एंब्रायडरी वाला ब्लाउज है तो नॉट ज्यादा हाईलाइट नहीं होगी। ऐसे में इस तरह के हल्के गांठ वाले कपड़े को एक्स्ट्रा में स्टिच करवाएं। (इमेज क्रेडिट- shivanshboutique/instagram)