हापुड़ : साइबर ठगों ने क्रेडिट कार्ड से निकाली 1.65 लाख रुपये
Hapur News - हापुड़ में साइबर अपराधियों ने एक व्यक्ति के क्रेडिट कार्ड से डेढ़ लाख रुपये से ज्यादा निकाल लिए। पीड़ित गजेंद्र सिंह ने साइबर क्राइम पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच...

हापुड़। साइबर अपराधी आए दिन नए नए तरीकों से लोगों के खाते खाली कर रहे हैं। अब एक मामला सामने आया है जिसमें एक व्यक्ति के क्रेडिट कार्ड से डेढ़ लाख रुपये से ज्यादा निकाल लिए गए। पीड़ित की तहरीर पर थाना साइबर क्राइम पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। कोतवाली हापुड़ नगर क्षेत्र निवासी गजेंद्र सिंह ने थाना साइबर क्राइम में मुकदमा दर्ज कराया है। इसमें बताया कि उसका एचडीएफसी बैंक में खाता है। पीड़ित के क्रेडिट कार्ड से 1,12,666 रुपये किसी ने निकाल लिए। पीड़ित को कई जानकारी नहीं हो सकी। इसके बाद 20 अप्रैल को 5000 रुपये यूपीआई के माध्यम से निकाले गए।
5 अप्रैल और बीस अप्रैस को फोन पे के माध्यम से 48,038 रुपये निकाल लिए। इन सभी धनराशि के निकाले जाने के संबंध में उसके कुछ जानकारी नहीं हुई। बाद में खाते से पैसे निकलने की जानकारी हुई। पीड़ित ने आरोपियों का पता लगाने और पैसे वापस दिलवाने की गुहार लगाई है। साइबर क्राइम थाना प्रभारी नजीर खान ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है। जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।