financer threat to sent jail and come with police for outstanding instalment man committed suicide in bihar बकाया किस्त के लिए फाइनेंसर पुलिस लेकर आया, जेल भेजने की दी धमकी; कर्ज से दबे युवक ने उठाया खौफनाक कदम, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar Newsfinancer threat to sent jail and come with police for outstanding instalment man committed suicide in bihar

बकाया किस्त के लिए फाइनेंसर पुलिस लेकर आया, जेल भेजने की दी धमकी; कर्ज से दबे युवक ने उठाया खौफनाक कदम

युवक कुछ महीने से टेंपो की किस्त नहीं जमाकर पाया था। इसी को लेकर फाइनेंसर लगातार पैसा जमा करने के लिए दबाब बना रहा था। इसके साथ ही पैसा नहीं जमा करने पर जेल भेजने की धमकियां भी देते रहता था। कुछ ही दिन पहले ही फाइनेंसर पुलिस को लेकर आया था।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, संवाद सूत्र, लालगंज, वैशालीThu, 1 May 2025 09:53 AM
share Share
Follow Us on
बकाया किस्त के लिए फाइनेंसर पुलिस लेकर आया, जेल भेजने की दी धमकी; कर्ज से दबे युवक ने उठाया खौफनाक कदम

बिहार के वैशाली जिले में लालगंज थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव में कर्ज से दबे एक युवक के आत्महत्या कर ली। गांव में ही शीशम के पेड़ से लटका युवक का शव मिला। परिजनों को घटना की सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया। घटनास्थल पर पहुंची लालगंज पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेज दिया। मृत युवक रसूलपुर गांव निवासी शत्रुघ्न प्रसाद सिंह का लड़का विवेक कुमार उर्फ मुन्ना सिंह उम्र 31 वर्ष है।

मृतक के परिजनों ने बताया कि विवेक बीते वर्ष 2024 में सीएनजी टेंपो एक निजी फाइनेंस कंपनी से फाइनेंस कराया था और उसी से अपना जीविकोपार्जन करता था। कुछ महीने से वह टेंपो की किस्त नहीं जमाकर पाया था। इसी को लेकर फाइनेंसर लगातार पैसा जमा करने के लिए दबाब बना रहा था। इसके साथ ही पैसा नहीं जमा करने पर जेल भेजने की धमकियां भी देते रहता था। कुछ ही दिन पहले ही फाइनेंसर पुलिस को लेकर आया था।

ये भी पढ़ें:पटना में महिला डांसर से हैवानियत, पति को बंधक बना तीन लोगों ने किया रेप
ये भी पढ़ें:पटना में महिला डॉक्टर की संदिग्ध स्थिति में मौत, बाथरूम में गिरी मिलीं

पुलिस विवेक को समझाकर चली गई। इसी बात को लेकर वह बराबर टेंशन में रहता था। मंगलवार की रात में मृतक अपने मां को बोलकर निकला कि तुम खाना खा लेना हम लेट से लौटेंगे। हालांकि देर रात तक जब वह घर वापस नहीं आया तो उसके पिता शत्रुघ्न सिंह उसे खोजने निकले, लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया।

बुधवार को एक ग्रामीण ने मृतक के घर से लगभग आधा किलोमीटर दूर गाछी में शीशम के पेड़ से विवेक का शव लटका हुआ देखा तो मृतक के परिजन को दी। इस संबंध में लालगंज थाना अध्यक्ष सह प्रशिक्षु आईपीएस शैलजा ने बताया कि आत्महत्या का मामला है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें:बिहार में लापरवाही की हद, पोस्टमार्टम कर शव को बालू से ढक दिया;कुत्ते नोंचते रहे
ये भी पढ़ें:बिहार में आर्केस्ट्रा देखने गए युवक पर तेजाब से हमला, कहासुनी के बाद एसिड अटैक
ये भी पढ़ें:बिहार में अब उत्पाद विभाग की टीम पर हमला, बारातियों पर आरोप; दारोगा समेत 4 जख्मी