कैमरामैन को लेने जा रहे बाइक सवार पेड़ से टकराया, गड्ढे में डूबने से एक मौत ,एक घायल
Basti News - बस्ती के दुबौलिया थाने के एक गांव में शादी की बारात में शामिल होने जा रहे मोटरसाइकिल सवार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गए और पानी में गिर गए। इस हादसे में 28 वर्षीय गोपाल की डूबने से मौत हो गई, जबकि...

बस्ती। दुबौलिया थाने के एक गांव में आई बारात में बीती रात कैमरामैन को लेने जा रहे मोटरसाइकिल सवार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराकर पानी में गिर गया, जिससे एक की डूबने से मौत हो गई जबकि दूसरा घायल हो गया। सुबह शौच के लिए गये लोगों को जानकारी हुई तो इसकी सूचना पुलिस को दी। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के छोटकी भुअरिया गांव निवासी रंगीलाल निषाद ऊर्फ सोखा के नतिनी की शादी थी, बुधवार की देर रात अम्बेडकर नगर जनपद के भीटी थाना क्षेत्र के बाजितपुर गांव निवासी आशाराम के घर से बारात आई थी। रात में कैमरामैन को लेने के लिए दो बाराती मोटरसाइकिल से जा रहे थे।
अचानक अशोकपुर दुबौलिया सम्पर्क मार्ग पर टेढवा बंधे पर पुल के पास अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराकर सड़क के नीचे पानी से भरे गड्ढे में चले गये। सुबह शौच के लिए गये लोगों ने देख तो इसकी सूचना पुलिस और ग्रामीणों को दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को एम्बुलेंस से सीएचसी दुबौलिया भेजा। घायल की पहचान अम्बेडकर नगर जनपद के भीटी थाना क्षेत्र के बाजितपुर गांव निवासी दुर्गेश 25 वर्ष एवं मृतक की पहचान गोपाल 28 के रूप में हुई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।