गोरखपुर-वाराणसी हाईवे पर खड़े ट्रक से टकराई रोडवेज बस, एक की मौत, कई घायल
Gorakhpur News - गीडा इलाके के चनऊ के पास हुआ हादसा, पहले भी यहां गाड़ियां खड़ी होने
गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाता गोरखपुर-वाराणसी हाईवे पर गुरुवार की भोर में सड़क हादसे में रोडवेज बस में सवार एक यात्री की मौत हो गई जबकि छह से अधिक घायल हो गए उनमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है। हादसे की वजह फोरलेन के किनारे खड़ी बालू दली ट्रक रही। गोरखपुर की तरफ आ रही यह बस उसी ट्रक से टकरा गई थी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया। दोहरीघाट डीपो की रोडवेज की बस प्रयागराज से गोरखपुर आ रही थी। गोरखपुर-वाराणसी हाईव पर गीडा थाना क्षेत्र के चनऊ के पास यह हादसा हुआ।
सड़क के किनारे खड़े ट्रक में बस टकरा गया। जिससे एक हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। उस तरफ बैठे यात्रियों को काफी चोट आई है। चनऊ में पहले भी इस तरह का हादसा हो चुका है। यहां के हादसे की वजह सड़क के किनारे लाइन से खड़ी होनी वाली गाड़ियां है। पूर्व के हादसे के बाद कुछ दिन गाड़ियों को हटवाया गया था लेकिन एक बार फिर यह खड़ी होने लगी थी। फोरलेन से ट्रक हटाने का कई बार उठा मुद्दा हादसे की वजह फोरलेन के किनारे खड़ी गाड़ियां पहले भी बनी थी और उन्हें हटाने का मुद्दा उठ चुका था। ट्रैफिक पुलिस कई बार गाड़ियों को हटवा भी चुकी है लेकिन फिर वहां गाड़ियां लग ताजी है। रात में थोड़ी से असावधानी से हादसा हो जाता है। जहां दुर्घटना हुई है यह इलाका गीडा थाना क्षेत्र में आता है जबकि सीमा बेलीपार थाने से लगा हुआ। बेलीपार पुलिस इस मामले में ध्यान नहीं देती है। आरोप है कि गाड़ियां खड़ी होने देने के बदले एक लम्बी वसूली भी होती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।