बिहार में अब उत्पाद विभाग की टीम पर हमला, बारातियों पर आरोप; दारोगा समेत 4 जख्मी
बिहार-झारखंड के बॉर्डर पर एक गांव पिछुलिया में उत्पाद विभाग की टीम ने बारातियों से भरी एक वाहन को रुकने का इशारा किया। लेकिन वाहन चला रहे चालक ने गाड़ी नहीं रोकी। इसके बाद उत्पाद विभाग की टीम ने खदेड़ कर वाहन को रोका।

बिहार में पुलिसवालों पर हमले की खबरें अक्सर आती रहती हैं। अब उत्पाद विभाग की टीम पर हमला हुआ है। बिहार के औरंगाबाद जिले में बारातियों पर उत्पाद विभाग की टीम पर हमले का आरोप लगा है। इस हमले में दारोगा समेत 4 लोग जख्मी हो गए हैं। घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है।
कुछ मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, उत्पाद विभाग की टीम पर टंडवा के पिछुलिया इलाके में हमला हुआ है। गाड़ी की जांच के दौरान यह हमला किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, यहां उत्पाद विभाग की टीम शराब के खिलाफ अभियान चला रही थी और इसी के तहत गाड़ियों की जांच चल रही थी।
बिहार-झारखंड के बॉर्डर पर एक गांव पिछुलिया में उत्पाद विभाग की टीम ने बारातियों से भरी एक वाहन को रुकने का इशारा किया। लेकिन वाहन चला रहे चालक ने गाड़ी नहीं रोकी। इसके बाद उत्पाद विभाग की टीम ने खदेड़ कर वाहन को रोका। हालांकि, इस दौरान बारातियों से भरे दो अन्य वाहन भी वहां आ गए।अचानक बिना सोचे-समझे बाराती उत्पाद विभाग की टीम पर टूट पड़े। इस हमले में एक दारोगा और 3 सिपाही घायल हो गए।