चिन्यालीसौड़ में सोहम ने किया विद्यालय टॉप
आईसीएएसई बोर्ड ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के परिणाम घोषित किए। मेरी माता स्कूल, चिन्यालीसौड़ के छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। सोहम बिष्ट ने 93% अंक प्राप्त कर विद्यालय में टॉप किया। गौर्वी...

आईसीएएसई बोर्ड की ओर से बुधवार को हाईस्कूल व इंटर मीडिएट परीक्षा के परिणाम घोषित किए गए। बोर्ड की इस परीक्षा में मेरी माता स्कूल चिन्यालीसौड़ के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया है। यहां सोहम बिष्ट ने 93 प्रतिशत अंकों के साथ विद्यालय टॉप किया है। जबकि गौर्वी ने 92.6 प्रतिशत और शौर्य पंवार ने 91.4 फीसदी अंक प्राप्त कर क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य टेरसा जॉन व प्रबंधक जिंटो ने बताया कि बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा में 11 छात्रों ने 88 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए, जो विद्यालय की उत्कृष्ट शैक्षणिक गुणवत्ता को दर्शाता है।
उन्होंने बताया कि छात्र-छात्राओं में शिखर देव ने 91 प्रतिशत, जाह्नवी पाडियार 90.6 तथा अयन रावत ने 90.4 प्रतिशत तथा सरस्वती रावत 90.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।