कौशल विकास एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ
बीएल जुवांठा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, पुरोला में उत्तराखंड सरकार की 'प्रोजेक्ट गौरव योजना' के तहत वित्तीय एवं बैंकिंग सेवाओं में कौशल विकास हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस...

बीएल जुवांठा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, पुरोला में उत्तराखंड सरकार की ‘प्रोजेक्ट गौरव योजना के अंतर्गत वित्तीय एवं बैंकिंग सेवाओं में कौशल विकास हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे महाविद्यालय के विद्यार्थियों को बैंकिंग, वित्तीय सेवाओं और उससे संबंधित रोजगार के अवसरों के प्रति जागरूक एवं दक्ष बनाना है। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एके तिवारी, टेलेंटवर्सिटी के विशेषज्ञ अमन अग्रवाल तथा कार्यक्रम संयोजक समिति द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया गया। कार्यक्रम शुभारंभ में कार्यक्रम संयोजक डॉ. विनय नौटियाल ने ‘गौरव योजना के उद्देश्यों और इसकी प्रासंगिकता पर विस्तृत जानकारी रखते हुए कहा कि यह योजना प्रदेश के युवाओं को तकनीकी एवं रोजगारपरक प्रशिक्षण प्रदान कर आत्मनिर्भर बनने की दिशा में एक सशक्त पहल है।
विशेषज्ञ अमन अग्रवाल ने आयोजित चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की। कार्यक्रम में महाविद्यालय के डॉ. गणेश रतूड़ी, डॉ. यमुना रतूड़ी, डॉ. विशम्बर जोशी, डॉ. दीपक, डॉ. तबस्सुम आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।