श्रद्धालु का खोया मोबाइल वापस लौटाया
अभिसूचना टीम के मुख्य आरक्षी ने लौटाया मोबाइल यमुनोत्री धाम में एक श्रद्धालु का खोया मोबाइल अभिसूचना टीम के मुख्य आरक्षी द्वारा श्रद्धालु को सकुशल वाप

यमुनोत्री धाम में एक श्रद्धालु का खोया मोबाइल अभिसूचना टीम के मुख्य आरक्षी द्वारा श्रद्धालु को सकुशल वापस लौटा दिया। यमुनोत्री धाम में गर्म कुंड में स्नान करने के दौरान मंदसौर, मध्य प्रदेश के श्रद्धालु रामप्रसाद पाटीदार का मोबाइल खो गया था, जो अभिसूचना टीम के मुख्य आरक्षी संदीप कवि को घाट के किनारे पडा मिला। मुख्य आरक्षी संदीप कवि द्वारा श्रद्धालु से संपर्क कर जानकारी की गयी तो, मालूम हुआ कि श्रद्धालुओं का दल यमुनोत्री से गंगोत्री धाम के लिए रवाना हो चुका है। उनके द्वारा श्रद्धालु को बताया गया कि आपका मोबाइल सुरक्षित है आप मोबाइल को स्थानीय अभिसूचना इकाई उत्तरकाशी से प्राप्त कर लें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।