मनोविज्ञान विभाग के तीन शिक्षकों को कैश के तहत मिला प्रमोशन
Prayagraj News - प्रयागराज में इलाहाबाद विश्वविद्यालय के मननोविज्ञान विभाग में पदोन्नति के लिए समिति की सिफारिशों की घोषणा की गई। डॉ. चंद्रांशु सिन्हा, डॉ. संदीप आनंद और डॉ. संजय कुमार को प्रोफेसर के पद पर पदोन्नत...
प्रयागराज। इलाहाबाद विश्वविद्यालय में मननोविज्ञान विभाग के लिए कैश के तहत पदोन्नति के लिए समिति की सिफारिशों के लिफाफे खोले गए। डॉ. चंद्रांशु सिन्हा, डॉ. संदीप आनंद और डॉ. संजय कुमार को एसोसिएट प्रोफेसर से प्रोफेसर के पद पर पदोन्नति के लिए अनुमोदित किया। सदन को सूचित किया गया कि आंतरिक लेखा परीक्षक के साक्षात्कार के लिए कोई उम्मीदवार उपस्थित नहीं हुआ था। वहीं, एक प्रोफेसर, आठ एसोसिएट प्रोफेसर, 45 असिस्टेंट प्रोफेसर, 6 गैर-शिक्षण कर्मचारियों को 2 वर्ष की परिवीक्षा अवधि सफलतापूर्वक पूरी करने के बाद स्थायी किया गया। जेके इंस्टीट्यूट के प्रो. आशीष खरे नियमित रजिस्ट्रार बनाए गए। प्रो. खरे इविवि के तीसरे शिक्षक हैं जो नियमित रजिस्ट्रार बनाए गए हैं।
वह कार्यवाहक रजिस्ट्रार के तौर पर काम देख रहे थे। इससे पहले जेके इंस्टीट्यूट के प्रो. एनके शुक्ल और कॉमर्स विभाग के प्रो. जेएन मिश्र नियमित रजिस्ट्रार रह चुके हैं। केंद्रीय दर्जा मिलने के बाद विश्वविद्यालय को यह पांचवां नियमित रजिस्ट्रार मिला है। पहले फिरदोस वानी, प्रो. जेएन मिश्र, कर्नल हितेश लव, प्रो. एनके शुक्ल और प्रो. आशीष खरे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।