Disabled Man Attacked While Constructing Wall on His Property After Road Widening बाउंड्री का निर्माण करवाने गए दिव्यांग पर किया पथराव, Kausambi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsDisabled Man Attacked While Constructing Wall on His Property After Road Widening

बाउंड्री का निर्माण करवाने गए दिव्यांग पर किया पथराव

Kausambi News - पिपरी थाना क्षेत्र के मखऊपुर निवासी दिव्यांग राकेश कुमार गुप्ता ने आरोप लगाया कि सड़क चौड़ीकरण के बाद उसकी जमीन पर चारदीवारी का निर्माण करने पर पड़ोसियों ने उसे गालियाँ देते हुए पथराव किया। इस हमले...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीThu, 1 May 2025 04:17 PM
share Share
Follow Us on
बाउंड्री का निर्माण करवाने गए दिव्यांग पर किया पथराव

पिपरी थाना क्षेत्र के मखऊपुर निवासी राकेश कुमार गुप्ता ने बताया कि वह दिव्यांग है। पीड़ित की मानें तो गांव में राम वन गमन मार्ग के किनारे उसका मकान बना हुआ था। सड़क के चौड़ीकरण में मकान का काफी हिस्सा टूट गया है। इसके पीछे अभी भी जमीन बची है। बची जमीन की पैमाइश कर राजस्व टीम ने पिछले दिनों पत्थरगड़ी करा दी थी। आरोप है कि बुधवार को पीड़ित अपनी जमीन पर चारदीवारी का निर्माण कराने गया तो पड़ोसियों ने गाली-गलौज करते हुए पथराव कर दिया। इससे पीड़ित के साथ कई मजदूरों को भी चोटें आईं। निर्माण कार्य भी बाधित हो गया।

पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी अमित सिंह, मान सिंह, मनोज कुमार, धर्मपाल, संजू देवी, शीला देवी, राकेश दिवाकर आदि के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।