विद्यालय के स्थापना दिवस पर छात्रों ने दी रंगारंग प्रस्तुतियां
श्री बद्री बिष्ट भागीरथी विद्या सरोवर जगधार पौड़ीखाल ने 19वें स्थापना दिवस पर छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शानदार प्रदर्शन किया। विज्ञान प्रतियोगिता में उत्कृष्ट मॉडल प्रदर्शित किए गए। बोर्ड...

श्री बद्री बिष्ट भागीरथी विद्या सरोवर जगधार पौड़ीखाल के 19वें स्थापना दिवस पर छात्र-छात्राओं ने शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। छात्रों ने विज्ञान प्रतियोगिता में उत्कृष्ट वैज्ञानिक मॉडल प्रदर्शित किए। बोर्ड परीक्षा और विभिन्न गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को स्कूल प्रबंधन की ओर से सम्मानित किया गया। गुरूवार को बीवीएस स्कूल जगधार के स्थापना दिवस कार्यक्रम का शिक्षाविद् असीम उनियाल और गौतम बिष्ट ने शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि दूरस्थ क्षेत्र में बीवीएस स्कूल गुणवत्तापरक और तकनीकी शिक्षा दे रहा है। बोर्ड परीक्षा में इस स्कूल के परीक्षार्थियों का लंबे समय से दबदबा रहा है। जिसके लिए स्कूल प्रबंधन और शिक्षकों की मेहनत और छात्रों की लग्न शामिल है।
स्कूल के प्रबंधक जोत सिंह बिष्ट और प्रधानाचार्य सुनीता डंगवाल ने प्रगति रिपोर्ट बताई। कहा कि शिक्षा के अलावा खेल, विज्ञान प्रतियोगिता, क्विज, इंस्पायर अवार्ड में स्कूल के छात्र-छात्राएं लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। विज्ञान प्रतियोगिता में ग्रुप प्रथम कक्षा 1 सें 3 में ब्लू हाउस विजेता और रेड और ग्रीन हाउस संयुक्त रूप से उपविजेता बने। इस ग्रुप में सोलर सिस्टम, वाटर साइकिल, सिंपल इलेक्ट्रिक सर्किट टॉपिक निर्धारित था। सीनियर ग्रुप-2 कक्षा 6 से 8 में रेड हाउस विजेता और येलो हाउस उपविजेता बना। जिसमें सिंपल मशीन इन डेली लाइफ टॉपिक पर प्रतिस्पर्धा हुई। जबकि सीनियर सेकेंडरी ग्रुप-3 कक्षा 9 से 12 में येलो हाउस विजेता और ग्रीन हाउस उपविजेता बना। इस ग्रुप में केमेस्ट्री फॉर आल टॉपिक रखा गया था। इससे पहले छात्र-छात्राओं ने गणेश और सरस्वती वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत की। उन्होंने हिंदी, गढ़वाली, जौनसारी, कुमांउनी और देशभक्ति के गीतों की शानदार प्रस्तुति पर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। इस मौके पर पीटीए अध्यक्ष रामानंद रतूड़ी, संरक्षक महादेव प्रसाद तिवारी, रूकम सिंह बागड़ी, गिरीश रतूड़ी आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।