Car Accident Injures Three Youths on Bypass in Kunda कार की टक्कर से बाइक सवार तीन लोग घायल, Pratapgarh-kunda Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPratapgarh-kunda NewsCar Accident Injures Three Youths on Bypass in Kunda

कार की टक्कर से बाइक सवार तीन लोग घायल

Pratapgarh-kunda News - कुंडा में निमंत्रण जा रहे युवकों की बाइक को कार ने टक्कर मार दी। इस हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें प्रयागराज ले जाया गया। घायलों में अंकित कुमार विश्वकर्मा, सुनील कुमार पटेल और...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाThu, 1 May 2025 04:15 PM
share Share
Follow Us on
कार की टक्कर से बाइक सवार तीन लोग घायल

कुंडा, संवाददाता। निमंत्रण जा रहे युवकों की बाइक के बाईपास से सर्विस रोड पर उतरते समय कार ने टक्कर मार दी। हादसे में तीन लोग घायल हो गए। घायलों को प्रयागराज ले जाया गया। प्रयागराज के नवाबगंज थाना क्षेत्र के आनापुर गांव निवासी राम लोचन विश्वकर्मा का 24 वर्षीय बेटा अंकित कुमार विश्वकर्मा अपने साथी जगत पटेल के 22 वर्षीय बेटे सुनील कुमार पटेल तथा मेवालाल पटेल के 19 वर्षीय बेटे शिवा पटेल के साथ एक ही बाइक से कुंडा इलाके में निमंत्रण जा रहा था। बुधवार देररात वह लोग बाइक से प्रयागराज रायबरेली राष्ट्रीय राजमार्ग से आए तो बाईपास पर रजनपुर गांव के सामने मेन रोड से सर्विस रोड पर उतरने लगे।

इसी बीच कार ने बाइक में टक्कर मार दी, जिससे तीनों सड़क पर दूर जा गिरे और गंभीर घायल हो गए। पुलिस पहुंची तो घायलों को सीएचसी ले गई। खबर पाकर पहुंचे परिजन घायलों को प्रयागराज ले गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।