बीएसए कार्यालय पर शिक्षकों ने किया धरना-प्रदर्शन
Kausambi News - उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने कौशाम्बी में धरना-प्रदर्शन किया। जिलाध्यक्ष अनिल सिंह के नेतृत्व में शिक्षकों ने 15 सूत्री ज्ञापन डीएम को सौंपा। इस प्रदर्शन का उद्देश्य पुरानी पेंशन बहाल करना,...

प्रांतीय कार्यसमिति के आह्वान पर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ कौशाम्बी के जिलाध्यक्ष अनिल सिंह के नेतृत्व में गुरुवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया गया। इसके बाद मुख्यमंत्री को सम्बोधित 15 सूत्री ज्ञापन डीएम मधुसूदन हुल्गी को सौंपा। प्रदर्शन से पूर्व जम्मू कश्मीर के पहलगाम में मारे गए लोगों को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। जिलाध्यक्ष अनिल सिंह ने बताया कि प्राथमिक शिक्षक संघ पुरानी पेंशन बहाल करने, एक अप्रैल 2005 से पूर्व विज्ञापन पर नियुक्त शिक्षकों को पुरानी पेंशन देने हेतु आदेश जारी करने, विद्यालय का समय परिवर्तन, 2015 से बाधित पदोन्नति करने, 2005 से बंद प्रोन्नत वेतनमान को देने, एक अप्रैल 2014 से बंद सामूहिक बीमा कटौती को बहाल करने समेत 15 सेवा सम्बन्धी विसंगतियों को सुधारने की मांग को लेकर प्रदेशभर में धरनारत है।
इन्हीं मांगों से सम्बन्धित ज्ञापन डीएम को सौंपा गया। जिला मंत्री रामबाबू दिवाकर ने बताया कि विसंगतियों के कारण शिक्षकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अन्य शिक्षक नेताओं ने कहा कि धरना-प्रदर्शन के माध्यम से प्राथमिक शिक्षक संघ ने सरकार को संदेश दिया है कि शिक्षक अपने मान-सम्मान की रक्षा के लिए सजग हैं। यदि सरकार ने उनकी जायज मांगों का निस्तारण शीघ्रता से नहीं किया तो प्राथमिक शिक्षक संघ प्रांतीय कार्यसमिति की कार्ययोजना के अनुसार आन्दोलन को और तेज करेगा। धरना-प्रदर्शन में ईश्वर शरण सिंह, सुरेश चन्द्र, भोला नाथ, विनय सिंह, आलोक सोनी, अरुण गोविल सिंह, अनुराग यादव, प्रमोद सिंह, अशोक द्विवेदी आदि पदाधिकारियों सहित भारी संख्या में शिक्षकों ने भाग लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।