काम नहीं मिलने से परेशान युवक ने लगाई फांसी
झींकपानी के गंगाबास बुरुसाइ गांव में 20 वर्षीय हरिश देवगम ने काम न मिलने के कारण फांसी लगाकर जान दे दी। पूजा कार्यक्रम के दौरान, जब परिवार के सभी सदस्य बाहर थे, तब हरिश ने आत्महत्या की। उसकी पत्नी ने...

चाईबासा। काम नहीं मिलने से परेशान झींकपानी के गंगाबास बुरुसाइ गांव निवासी 20 वर्षीय हरिश देवगम ने अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी। जानकारी के अनुसार बुधवार के रात में गांव में पूजा पाठ कार्यक्रम चल रहा था। पूजा कार्यक्रम में घर के सभी लोग गए हुए थे। हरिश देवगम पूजा पाठ कार्यक्रम देखने के बाद अपने घर रात के 10 बजे आ गया। एक कमरे में जाकर घर के धारण में रस्सी बांध कर फांसी के फंदे से झूल गया, जिससे उसकी मौत हो गई, जब घर के बच्चे पूजा कार्यक्रम से घर आए तो हरिश देवगम को फांसी से लटका पाया।
जिस कमरे में वह फांसी लगाया था उस कमरे में दरवाजा नहीं लगा हुआ था, जिससे बच्चों ने देख लिया। बच्चे घटना की सूचना परिजनों को दिया। इसके बाद शव को फांसी के फंदे से उतर गया। तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना झींकपानी पुलिस को दिया गया। पुलिस गुरुवार को शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए सदरअस्पताल लाइ। मृतक की पत्नी मनीषा देवगम ने बताया कि एक सप्ताह पहले उसका पति काम की तलाश में रांची गया हुआ था। जब वह काम नहीं मिली तो वापस घर आ गया। उसके बाद हर दिन कहीं न कहीं काम की तलाश में इधर-उधर जा रहा था। काम नहीं मिलने से परेशान था। एक साल पहले शादी हुई थी।पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।