Kushinagar Police Launch Awareness Campaign to Prevent Child Marriage and Ensure Women s Safety बाल विवाह समेत महिला सुरक्षा को चलाया जागरूकता अभियान, Kushinagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKushinagar NewsKushinagar Police Launch Awareness Campaign to Prevent Child Marriage and Ensure Women s Safety

बाल विवाह समेत महिला सुरक्षा को चलाया जागरूकता अभियान

Kushinagar News - कुशीनगर में अक्षय तृतीया के अवसर पर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा के निर्देश पर बाल विवाह रोकने और महिला सुरक्षा के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया। पुलिस ने ग्रामीणों को बाल विवाह के दुष्परिणामों और...

Newswrap हिन्दुस्तान, कुशीनगरThu, 1 May 2025 11:56 AM
share Share
Follow Us on
बाल विवाह समेत महिला सुरक्षा को चलाया जागरूकता अभियान

कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर संतोष कुमार मिश्रा के निर्देश पर जनपद में अक्षय तृतीया के अवसर पर बाल विवाह रोकथाम एवं महिला सुरक्षा को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया। एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग (एएचटी) के थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने रामकोला क्षेत्र के धर्मसमधा एवं कोतवाली पडरौना क्षेत्र के खिरकिया गांव में विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए। इसमें पुलिस टीम ने ग्रामीणों को बाल विवाह के दुष्परिणामों, कानूनी प्रावधानों और सामाजिक प्रभावों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। ग्रामीणों में विशेष रूप से अभिभावकों को बताया गया कि बाल विवाह न केवल कानूनी अपराध है, बल्कि यह बच्चों के शारीरिक, मानसिक और शैक्षिक विकास को बाधित करता है।

लोगों से अपील की गई कि वह बाल विवाह को रोकने में पुलिस और प्रशासन का सहयोग करें। इस दौरान महिलाओं और बालिकाओं को महिला संबंधित अपराधों, जैसे घरेलू हिंसा, यौन उत्पीड़न और मानव तस्करी, के प्रति जागरूक किया गया। उन्हें कानूनी अधिकारों की जानकारी दी गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।