मेडिकल कॉलेज बेस में अल्ट्रासोनिक और इलेक्ट्रो थैरेपी से होगा दर्द का इलाज
अल्मोड़ा के मेडिकल कॉलेज के बेस अस्पताल में अब अल्ट्रासोनिक और इलेक्ट्रो थैरेपी से दर्द का इलाज होगा। फिजियो गोलाइट कॉम्बो मशीन आ गई है, जिससे मरीजों को दर्द से राहत मिलेगी। यह मशीन ग्रामीण क्षेत्रों...

अल्मोड़ा। मेडिकल कॉलेज के बेस अस्पताल में अल्ट्रासोनिक और इलेक्ट्रो थैरेपी से दर्द का इलाज होगा। इसके लिए मेडिकल कॉलेज को फिजियो गोलाइट कॉम्बो मशीन मिल गई है। यह बात बुधवार को प्रेसवार्ता में डॉक्टरों ने कही। बुधवार को मेडिकल कॉलेज के बेस अस्पताल में प्रेसवार्ता हुई। प्रेसवार्ता में डॉक्टरों ने बताया कि अस्पताल में फिजियो गोलाइट कॉम्बो मशीन आ चुकी है। यह मशीन अल्ट्रासोनिक थैरेपी और इलेक्ट्रो थैरेपी से चलती है। इसमें इनके कॉम्बो का प्रयोग किया जा सकता है। इनके माध्यम से मरीज को दर्द से निजात दिलाने में आसानी होगी। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सीपी भैसोड़ा ने कहा कि इस मशीन का वजन काफी कम है।
इसे ग्रामीण क्षेत्रों में ले जाकर कैंप भी लगाया जा सकेगा। ताकि उन मरीजों को लाभ मिल सके जो अस्पताल पहुंचने में असमर्थ हों। एनेस्थीशिया विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. उर्मिला पलड़िया ने बताया कि यह एक अत्याधुनिक मशीन है। यह फिजियोथैरिपी का ही एक लेटेस्ट वर्जन है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।