Almora Medical College Introduces Advanced Physiotherapy Machine for Pain Relief मेडिकल कॉलेज बेस में अल्ट्रासोनिक और इलेक्ट्रो थैरेपी से होगा दर्द का इलाज, Almora Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsAlmora NewsAlmora Medical College Introduces Advanced Physiotherapy Machine for Pain Relief

मेडिकल कॉलेज बेस में अल्ट्रासोनिक और इलेक्ट्रो थैरेपी से होगा दर्द का इलाज

अल्मोड़ा के मेडिकल कॉलेज के बेस अस्पताल में अब अल्ट्रासोनिक और इलेक्ट्रो थैरेपी से दर्द का इलाज होगा। फिजियो गोलाइट कॉम्बो मशीन आ गई है, जिससे मरीजों को दर्द से राहत मिलेगी। यह मशीन ग्रामीण क्षेत्रों...

Newswrap हिन्दुस्तान, अल्मोड़ाThu, 1 May 2025 11:53 AM
share Share
Follow Us on
मेडिकल कॉलेज बेस में अल्ट्रासोनिक और इलेक्ट्रो थैरेपी से होगा दर्द का इलाज

अल्मोड़ा। मेडिकल कॉलेज के बेस अस्पताल में अल्ट्रासोनिक और इलेक्ट्रो थैरेपी से दर्द का इलाज होगा। इसके लिए मेडिकल कॉलेज को फिजियो गोलाइट कॉम्बो मशीन मिल गई है। यह बात बुधवार को प्रेसवार्ता में डॉक्टरों ने कही। बुधवार को मेडिकल कॉलेज के बेस अस्पताल में प्रेसवार्ता हुई। प्रेसवार्ता में डॉक्टरों ने बताया कि अस्पताल में फिजियो गोलाइट कॉम्बो मशीन आ चुकी है। यह मशीन अल्ट्रासोनिक थैरेपी और इलेक्ट्रो थैरेपी से चलती है। इसमें इनके कॉम्बो का प्रयोग किया जा सकता है। इनके माध्यम से मरीज को दर्द से निजात दिलाने में आसानी होगी। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सीपी भैसोड़ा ने कहा कि इस मशीन का वजन काफी कम है।

इसे ग्रामीण क्षेत्रों में ले जाकर कैंप भी लगाया जा सकेगा। ताकि उन मरीजों को लाभ मिल सके जो अस्पताल पहुंचने में असमर्थ हों। एनेस्थीशिया विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. उर्मिला पलड़िया ने बताया कि यह एक अत्याधुनिक मशीन है। यह फिजियोथैरिपी का ही एक लेटेस्ट वर्जन है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।