बिहार के कई जिलों में तेज बारिश, पटना में ओले भी गिरे; गर्मी से कब तक राहत
Bihar Weather Report: सुबह से ही बिहार के कई जिलों में मौसम सुहाना हो गया था और लोगों को गर्मी से राहत मिल रही थी। थोड़ी देर बाद आसमान में बादलों का डेरा हो गया और फिर झमाझम बारिश हुई है। भोजपुर के आरा में आसमान में काले बादलों की वजह से दिन के वक्त ही रात जैसा अंधेरा छा गया।
Bihar Weather Report: बिहार के कई जिलों में बदले मौसम ने लोगों को भीषण गर्मी से बड़ी राहत पहुंचाई है। सुबह से ही पटना, नालंदा और भोजपुर समेत कुछ अन्य जिलों में मौसम सुहाना बना हुआ है और झमाझम बारिश भी हो रही है। राजधानी पटना में ओले भी गिरे हैं। सुबह से ही बिहार के कई जिलों में मौसम सुहाना हो गया था और लोगों को गर्मी से राहत मिल रही थी। थोड़ी देर बाद आसमान में बादलों का डेरा हो गया और फिर झमाझम बारिश हुई है। भोजपुर के आरा में आसमान में काले बादलों की वजह से दिन के वक्त ही रात जैसा अंधेरा छा गया। यहां गरज के साथ बदरा जमकर बरसे हैं।
बिहार में पिछले हफ्ते रविवार से ही बारिश का दौर शुरू हुआ था जो अब तक जारी है। मौसम विभाग की मानें तो अभी राज्य के लोगों को गर्मी से कुछ दिनों तक राहत मिलती रहेगी। मौसम विभाग ने बताया है कि मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार चार मई तक प्रदेश के अलग-अलग भागों में 40-50 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चलने के साथ कुछ स्थानों पर मेघ गर्जन, वज्रपात को लेकर येलो अलर्ट है।
मुजफ्फरपुर जिले के कुछ भागों में तेज आंधी, वज्रपात और बारिश का पूर्वानुमान है। मौसम विभाग ने इससे पहले अनुमान जताया था कि गुरुवार को दिन के पूर्वार्द्ध में गर्मी रहेगी, लेकिन दोपहर बाद आंशिक बारिश हो सकती है। गुरुवार को जमुई, भागलपुर, नवादा में आंशिक बारिश के प्रबल आसार हैं।