महीनों बाद रोशन हुआ मनमोहन पार्क-हिन्दू हॉस्टल मार्ग
Prayagraj News - प्रयागराज का मनमोहन पार्क-हिन्दू हॉस्टल मार्ग अब रोशन हो गया है। महीनों बाद स्ट्रीट लाइटें जलने से रात में चलने वालों को सहूलियत मिली है। शहर की इस सड़क पर और भी लाइटें लगाने का प्रस्ताव है। पार्षद...
प्रयागराज। मनमोहन पार्क-हिन्दू हॉस्टल मार्ग आखिरकार महीनों बाद रोशन हो गया। स्ट्रीट लाइटें जलने से इस सड़क पर रात में चलने वालों को इससे बड़ी सहूलियत हुई है। इस सड़क पर और भी लाइटें लगाने के प्रस्ताव भेजने की तैयारी है। बता दें कि शहर के पॉश इलाके की इस सड़क पर महाकुम्भ के बाद से अंधेरा पसरा हुआ था जिससे लोगों को आवागमन में काफी परेशानी हो रही थी। आपके अपने अखाबर ‘हिन्दुस्तान ने ‘बोले प्रयागराज अभियान के तहत 29 मई के अंक में ‘रात में डराती हैं, अंधेरे में डूबीं शहर की सड़कें शीर्षक से इस समस्या को प्रमुखता से प्रकाशित किया।
कर्नलगंज के पार्षद आनंद घिल्डियाल ने ‘हिन्दुस्तान में प्रकाशित समाचार की ओर नगर आयुक्त सीलम साईं तेजा का ध्यान आकृष्ट कराया। पार्षद ने बताया कि समाचार को संज्ञान में लेकर नगर आयुक्त ने लाइटें चालू करने के लिए मुख्य अभियंता (विद्युत) को निर्देशित किया। नगर आयुक्त के निर्देश पर मुख्य अभियंता (विद्युत) संजय कटियार ने बिजली विभाग के गैंग को भेजकर मार्ग की लाइटों को ठीक कराया और रात में लाइटें चालू कर दी गईं। पार्षद के मुताबिक मार्ग पर लाइटें कम हैं। और लाइटें लगाने के लिए नगर निगम से कहा जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।