बॉलीवुड सितारों और क्रिकेटर्स ने इस कंपनी पर लगाया पैसा, IPO ला रही कंपनी
बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर ने 5 करोड़ रुपये से कंपनी के 1,61,300 शेयर खरीदे हैं। वहीं, आमिर खान ने 1,29,050 शेयर खरीदे हैं। क्रिकेटर रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह ने 2-2 करोड़ रुपये से 64,520 शेयर खरीदे हैं।

बॉलीवुड स्टार्स रणबीर कपूर, आमिर खान और क्रिकेटर्स रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह ने पावर ट्रांसमिशन कंपनी करमतारा इंजीनियरिंग के प्री-आईपीओ राउंड में पैसा लगाया है। करमतारा इंजीनियरिंग, रिन्यूएबल एनर्जी और ट्रांसमिशन लाइंस सेक्टर्स के प्रॉडक्ट्स की बैकयार्ड्स-इंटीग्रेटेड मैन्युफैक्चरर है। कंपनी ट्रांसमिशन लाइन्स के लिए लैटिस स्ट्रक्चर्स, सोलर-विंड, ट्रांसमिशन और इंडस्ट्रियल सेक्टर्स के लिए फास्टनर्स, ओवरहेड ट्रांसमिशन लाइन हार्डवेयर फिटिंग्स और एक्सेसरीज ऑफर करती है।
बॉलीवुड स्टार और क्रिकेटर्स ने खरीदे इतने शेयर
पब्लिक अनाउंसमेंट के मुताबिक, ट्रांजैक्शन के तहत कंपनी के प्रमोटर्स तनवीर सिंह और राजीव सिंह ने 310 रुपये प्रति शेयर के दाम पर 34,09,724 इक्विटी शेयर ट्रांसफर किए हैं। इस ट्रांजैक्शन की वैल्यू 106 करोड़ रुपये है। रणबीर कपूर ने 5 करोड़ रुपये लगाकर 1,61,300 शेयर खरीदे हैं। वहीं, आमिर खान ने 4 करोड़ रुपये का इनवेस्टमेंट किया है और 1,29,050 शेयर खरीदे हैं। करण जौहर ने 1.5 करोड़ रुपये लगाए हैं। वहीं, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह ने 2-2 करोड़ रुपये से 64,520 शेयर खरीदे हैं।
IPO से 1750 करोड़ रुपये जुटाएगी कंपनी
करमतारा इंजीनियरिंग ने जनवरी में बाजार नियामक सेबी के पास प्रीलिमनेरी पेपर्स जमा करके आईपीओ के जरिए 1750 करोड़ रुपये जुटाने की मंजूरी मांगी है। प्रस्तावित आईपीओ 1350 करोड़ रुपये के शेयरों के फ्रेश इश्यू और 400 करोड़ रुपये के ऑफर फॉर सेल का कॉम्बिनेशन है। फ्रेश इश्यू के 1050 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कर्ज चुकाने और जनरल कॉरपोरेट पर्पज में किया जाएगा। वित्त वर्ष 2024 में करमतारा इंजीनियरिंग को टैक्स भुगतान के बाद 102.65 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। वित्त वर्ष 2023 में कंपनी का प्रॉफिट 42.36 करोड़ रुपये रहा। आईपीओ के ड्राफ्ट पेपर्स में कंपनी ने बताया है कि वह विंड एनर्जी सेक्टर में उतर रही है। कंपनी एक मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगा रही है, जो कि विंड टर्बाइन के लिए ट्यूबलर टावर्स का प्रॉडक्शन करेगा। इस मैन्युफैक्चरिंग प्लांट के वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में ऑपरेशनल होने की उम्मीद है।