madhya pradesh mausam imd rain thunderstorm alert for 4 days wind will blow at 60 kmp speed मध्य प्रदेश में बदला मौसम का मिजाज, अगले चार दिन आंधी-बारिश के आसार; 60 की स्पीड से चलेगी हवा, Madhya-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़madhya pradesh mausam imd rain thunderstorm alert for 4 days wind will blow at 60 kmp speed

मध्य प्रदेश में बदला मौसम का मिजाज, अगले चार दिन आंधी-बारिश के आसार; 60 की स्पीड से चलेगी हवा

मध्य प्रदेश में इन दिनों भयंकर गर्मी पड़ रही है। बुधवार को पूरे प्रदेश के कई जिलों में तेज अंधी तूफान से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। रतलाम में तेज हवा की वजह से शॉर्ट सर्किट होने से गेहूं समेत कई चीजें जल गई। वहीं भोपाल में देर शाम धूल भरी आंधी बूंदाबांदी के बीच लोगों को गर्मी से राहत मिली।

Sneha Baluni लाइव हिन्दुस्तान, भोपालThu, 1 May 2025 10:21 AM
share Share
Follow Us on
मध्य प्रदेश में बदला मौसम का मिजाज, अगले चार दिन आंधी-बारिश के आसार; 60 की स्पीड से चलेगी हवा

मध्य प्रदेश में इन दिनों भयंकर गर्मी पड़ रही है। बुधवार को पूरे प्रदेश के कई जिलों में तेज अंधी तूफान से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। रतलाम में तेज हवा की वजह से शॉर्ट सर्किट होने से गेहूं समेत कई चीजें जल गई। वहीं भोपाल में देर शाम धूल भरी आंधी बूंदाबांदी के बीच लोगों को गर्मी से राहत मिली। मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले कुछ दिन बारिश का माहौल बना रहेगा। दो और तीन मई को करीब 40 जिलों में बारिश का अनुमान है। मध्य प्रदेश मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, कुछ स्थानों पर हल्की ओलावृष्टि भी हो सकती है। इस दौरान नागरिकों से सावधानी बरतने की अपील की गई है।

कब-किस जिले में होगी बरसात

मौसम केंद्र भोपाल के अनुसार, एक मई को सतना, रीवा, मऊगंज, कटनी, मैहर, सीधी, सिंगरौली, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी और अनूपपुर में, दो मई को सतना, मैहर, कटनी, उमरिया, शहडोल, जबलपुर, डिंडोरी, मंडला, बालाघाट, सिवनी, पांढुर्णा, छिंदवाड़ा और नरसिंहपुर में और तीन मई को छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला और बालाघाट में 60 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से आंधी चलने और बारिश होने की संभावना है। 2-3 मई को करीब 40 जिलों में बारिश का अनुमान है।

रतलाम रहा सबसे गर्म

प्रदेश में रविवार को रतलाम सबसे गर्म रहा। यहां दिन का तापमान 43.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, गुना में 41.6 डिग्री, धार-खरगोन में 41.2 डिग्री, नरसिंहपुर में 41 डिग्री, खंडवा में 40.5 डिग्री, टीकमगढ़ में 40.2 डिग्री और शिवपुरी में पारा 40 डिग्री रहा। बड़े शहरों की बात करें तो भोपाल में 39.2 डिग्री, इंदौर में 40.4 डिग्री, ग्वालियर में 40.2 डिग्री, उज्जैन में 41 डिग्री और जबलपुर में 37.5 डिग्री रहा। बाकी जिलों में तापमान 40 डिग्री से कम ही दर्ज किया गया। सबसे ठंडा सीधी रहा। यहां पारा 31.8 डिग्री रहा।

चार मई तक के मौसम का मिजाज

भारत मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जारी मौसम पूर्वानुमान और चेतावनी के अनुसार, 1 मई को मुरैना, भिंड, ग्वालियर, दतिया, नीमच, मंदसौर, आगर मालवा, उज्जैन, धार, खरगोन, इंदौर, बुरहानपुर, खंडवा, देवास, शाजापुर, राजगढ़, भोपाल, सीहोर, हरदा, बैतूल, नर्मदापुरम, रायसेन, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, जबलपुर, मंडला और बालाघाट में, 2 मई को भिंड, मुरैना, ग्वालियर, शिवपुरी, दतिया, श्योपुर, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, दमोह, सागर, रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, अनूपपुर, नीमच, मंदसौर, आगर मालवा, राजगढ़, भोपाल, शाजापुर, इंदौर, खरगोन, देवास, खंडवा, हरदा, सीहोर, नर्मदापुरम और बैतूल में, 3 मई को भिंड, मुरैना, ग्वालियर, शिवपुरी, दतिया, श्योपुर, अशोकनगर, सागर, निवाड़ी, टीकमगढ़, नरसिंहपुर, दमोह, छतरपुर, पन्ना, कटनी, जबलपुर, सतना, रीवा, मैहर, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, अनूपपुर, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, खंडवा, देवास, शाजापुर, राजगढ़ और भोपाल में और 4 मई को भिंड, मुरैना, ग्वालियर, शिवपुरी, दतिया, श्योपुर, अशोकनगर, सागर, निवाड़ी, टीकमगढ़, नरसिंहपुर, दमोह, छतरपुर, पन्ना, कटनी, जबलपुर, सतना, रीवा, मैहर, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, अनूपपुर, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, झाबुआ, रतलाम और मंदसौर में लगभग 50 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से आंधी चलने और बारिश होने की संभावना है।

रिपोर्ट- हेमंत नागले

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।