UP Meerut Online Whatsapp arms Selling Gang Members Arrested police Searching Buyers ऑनलाइन हथियार बेच रही गैंग का भंडफोड़, दो गिरफ्तार, खरीदारों को खोज रही पुलिस, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsUP Meerut Online Whatsapp arms Selling Gang Members Arrested police Searching Buyers

ऑनलाइन हथियार बेच रही गैंग का भंडफोड़, दो गिरफ्तार, खरीदारों को खोज रही पुलिस

सोशल मीडिया और व्हाट्सएप पर हथियारों की फोटो दिखाकर खरीद-फरोख्त करने गिरोह के दो सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से पांच पिस्टल और मैगजीन समेत कारतूस बरामद किए गए हैं। इस गिरोह को मुजफ्फरनगर का हथियार तस्कर पिस्टल उपलब्ध करा रहा था।

Srishti Kunj प्रमुख संवाददाता, मेरठThu, 1 May 2025 10:32 AM
share Share
Follow Us on
ऑनलाइन हथियार बेच रही गैंग का भंडफोड़, दो गिरफ्तार, खरीदारों को खोज रही पुलिस

सोशल मीडिया और व्हाट्सएप पर हथियारों की फोटो दिखाकर खरीद-फरोख्त करने गिरोह के दो सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से पांच पिस्टल और मैगजीन समेत कारतूस बरामद किए गए हैं। इस गिरोह को मुजफ्फरनगर का हथियार तस्कर पिस्टल उपलब्ध करा रहा था। आरोपियों ने दिल्ली, गाजियाबाद, हरियाणा और उत्तराखंड में कुछ लोगों को हाल फिलहाल में हथियारों की सप्लाई की है।

एसपी देहात डॉ. राकेश कुमार मिश्रा ने पुलिस लाइन में प्रेसवार्ता करते हुए गिरोह का खुलासा किया। बताया कि गिरोह के दो सदस्य मंगलवार को सरूरपुर में पुलिया के पास किसी युवक को पिस्टल बेचने पहुंचे थे। स्वाट टीम ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की पहचान आदित्य निवासी शिवलोकपुरी कंकरखेड़ा और शाहवेज निवासी अहमदनगर लिसाड़ी गेट के रूप में हुई। दोनों के पास से 32 बोर की पांच पिस्टल और मैगजीन समेत बाइक बरामद की गई।

ये भी पढ़ें:नाराज भाई-पिता ने बहन के बॉयफ्रेंड को उतारा मौत के घाट, चाकू से गोदकर हत्या

पूछताछ में खुलासा हुआ कि 30 हजार में मुजफ्फरनगर के छोटू से पिस्टल खरीदते थे। इसके बाद पिस्टल की वीडियो फोटो व्हाट्सएप पर भेज सौदा करते थे। पिस्टल को 50 से 60 हजार रुपये में बेचते थे। आदित्य पर हत्या और कातिलाना हमले के मुकदमे दर्ज हैं। वहीं, शाहवेज पर भी हत्या और बलवे समेत कई मुकदमे हैं।

हथियार खरीदने वालों के पीछे टीम लगाई

एसपी देहात ने बताया पुलिस की एक टीम को छोटू निवासी मुजफ्फरनगर के पीछे लगाया गया है। शाहवेज और आदित्य के मोबाइल का डाटा रिकवर कराया जा रहा है। पता किया जा रहा है कि किन लोगों ने हथियार गैंग से खरीदे थे। इनकी तलाश के लिए अलग से टीम लगाई गई है।