एक राष्ट्र-एक चुनाव विषयक संगोष्ठी का हुआ आयोजन
Maharajganj News - महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। सिसवा विधानसभा क्षेत्र के बरवा कला में एक राष्ट्र-एक चुनाव
महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। सिसवा विधानसभा क्षेत्र के बरवा कला में एक राष्ट्र-एक चुनाव विषय पर एक विचार संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इसका उद्देश्य इस विचार को जन-आंदोलन का स्वरूप देना तथा आमजन को जागरूक करना रहा। कार्यक्रम का आयोजन विश्वविद्यालय के नूतन-पुरातन शैक्षिक परिवार द्वारा किया गया। सिसवा विधायक प्रेम सागर पटेल इसके मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने एक देश-एक चुनाव विषय पर विस्तार से चर्चा की और कहा कि एक साथ चुनाव होने से न केवल समय और संसाधनों की बचत होगी, बल्कि शासन व्यवस्था भी अधिक सुदृढ़ और स्थिर होगी। यह व्यवस्था देश की लोकतांत्रिक प्रक्रिया को और अधिक प्रभावी बनाने में सहायक सिद्ध हो सकती है।
विधायक ने जनता दर्शन का भी आयोजन किया, जिसमें क्षेत्र के लोगों ने बड़ी संख्या में भाग लिया और अपनी समस्याएं उनके समक्ष रखीं। विशिष्ट अतिथि ग्राम प्रधान प्रतिनिधि समर पाल सिंह रहे। इसके अलावा अमित पांडेय, निपेंद्र सिंह, गौरव दुबे, सुरेश गुप्ता, रामदयाल गुप्ता, गोपाल पांडेय, सूचित पाठक एवं विजय बहादुर आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।