UP Sambhal Brother Father Killed Sisters Boyfriend stabbed him to death for Love affair बहन के प्रेम संबंधों का खुला राज तो भाई-पिता ने बॉयफ्रेंड को उतारा मौत के घाट, चाकू से गोदकर हत्या, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsUP Sambhal Brother Father Killed Sisters Boyfriend stabbed him to death for Love affair

बहन के प्रेम संबंधों का खुला राज तो भाई-पिता ने बॉयफ्रेंड को उतारा मौत के घाट, चाकू से गोदकर हत्या

यूपी के संभल में बहन के प्रेम संबंधों से नाराज युवक ने अपने पिता के साथ मिलकर बहन के प्रेमी की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी। वारदात नखासा थाना क्षेत्र के तुर्तीपुरा इल्हा मोहल्ले में मंगलवार रात हुई।

Srishti Kunj संवाददाता, संभलThu, 1 May 2025 10:13 AM
share Share
Follow Us on
बहन के प्रेम संबंधों का खुला राज तो भाई-पिता ने बॉयफ्रेंड को उतारा मौत के घाट, चाकू से गोदकर हत्या

यूपी के संभल में बहन के प्रेम संबंधों से नाराज युवक ने अपने पिता के साथ मिलकर बहन के प्रेमी की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी। वारदात नखासा थाना क्षेत्र के तुर्तीपुरा इल्हा मोहल्ले में मंगलवार रात हुई। घायल युवक को गंभीर हालत में मुरादाबाद के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां बुधवार सुबह उसकी मौत हो गई। हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने मृतक के पिता की तहरीर पर दोनों आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर उन्हें हिरासत में ले लिया है। थानाक्षेत्र में तुर्तीपुरा इल्हा निवासी अमान (19 वर्ष) दिल्ली में रहकर कारपेंटर का काम करता था। दोस्त की शादी में शामिल होने के लिए घर आया हुआ था।

बताया जा रहा है कि अमान का मोहल्ले की ही एक युवती से कुछ समय से प्रेम-संबंध चल रहे थे। युवती के परिजनों को दोनों के प्रेम-संबंधों के बारे में जानकारी हुई, तो युवती के भाई अफसान ने सब खत्म करने की हिदायत दी, तो परिजनों ने अमान को दिल्ली भेज दिया। मंगलवार शाम को अमान घर के बाहर खड़ा था, तभी अफसान वहां पहुंचा और अमान से कहासुनी हो गई। गुस्से में तिलमिलाया अफसान घर पहुंचा और चाकू लेकर अमान से भिड़ गया। पिता अरकान के साथ मिलकर अमान को चाकुओं से लहूलुहान कर दिया। चीख पुकार सुनकर मोहल्ले के लोग दौड़े, तो आरोपी भाग गए।

ये भी पढ़ें:बर्खास्त पाक शिक्षिका की तलाश में खुफिया एजेंसियां, नागरिकता छिपाकर पाई थी नौकरी

गंभीर रूप से घायल अमान को देर रात जिला अस्पताल से मुरादाबाद के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां बुधवार सुबह इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। कारपेंटर की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। एएसपी डॉ. श्रीश्चंद्र ने बताया कि मृतक के पिता की तहरीर पर अफसान और उसके पिता अरकान के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी को हिरासत में लिया गया है, जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है।