घर की इन जगहों पर भूलकर भी नहीं रखना चाहिए कूड़ेदान, बनता है परेशानी की वजह never keep dustbin in these areas of home as it attracts negativity Vastu and home decor tips, लाइफस्टाइल - Hindustan
Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़never keep dustbin in these areas of home as it attracts negativity Vastu and home decor tips

घर की इन जगहों पर भूलकर भी नहीं रखना चाहिए कूड़ेदान, बनता है परेशानी की वजह

डस्टबिन तो हम सभी के घरों में होता है। लेकिन अक्सर हम इसे कहीं भी बिना सोचे-समझे रख देते हैं, जो बिल्कुल ठीक नहीं। ऐसा करने से आप कई परेशानियों को दावत दे सकते हैं।

Anmol Chauhan लाइव हिन्दुस्तानThu, 1 May 2025 10:22 AM
share Share
Follow Us on
घर की इन जगहों पर भूलकर भी नहीं रखना चाहिए कूड़ेदान, बनता है परेशानी की वजह

डस्टबिन यानी कूड़ेदान तो हम सभी के घरों में होता है। घर का सारा कूड़ा-करकट उसी में जाता है। लेकिन क्या कभी आपने सोचा है कि आपका कूड़ेदान सही जगह रखा भी है या नहीं? अब ये सुनने में आपको शायद उतनी गंभीर बात ना लगे लेकिन इसपर ध्यान देना बहुत जरूरी है। दरअसल वास्तु और नॉर्मल घर की साफ-सफाई को ही ध्यान में रखकर बात की जाए, तो डस्टबिन रखने का भी एक प्रॉपर प्लेस होना जरूरी है। अगर आप कहीं भी डस्टबिन रख देते हैं, तो ये आपके घर को गंदा दिखाने और वास्तु के मुताबिक घर में नेगेटिविटी अट्रैक्ट करने का काम करता है। तो चलिए आज जानते हैं कहां-कहां डस्टबिन नहीं रखना चाहिए और साथ ही जानेंगे इसे रखने की सही जगह भी।

कहीं आपने भी तो नहीं रखी रसोई में कचड़े की बाल्टी?

कभी छिलके तो दूध या सब्जियों के पैकेट, रसोई में ऐसा ढेर सारा कचरा रोजाना निकलता है। इसलिए लोग रसोई में ही एक छोटा सा कचड़ेदान या कूड़े की बाल्टी रख लेते हैं। वास्तु के मुताबिक ऐसा करने से घर में नेगेटिविटी आती है। साफ-सफाई के लिहाज से भी देखें तो रसोई में रखे कूड़ेदान में सड़न के चलते जल्दी बदबू आने लगती है। इसका ध्यान ना दिया जाए तो ये बदबू और बैक्टीरिया पनपने का कारण भी बन सकता है।

घर में मेन गेट पर ना रखें कूड़ेदान

घर के मुख्य दरवाजे पर भी कूड़ेदान नहीं रखना चाहिए। दरअसल वास्तु में मुख्य दरवाजे का बहुत महत्व बताया गया है। यहीं से ही हर तरह की पॉजिटिव और नेगेटिव एनर्जी घर में प्रवेश करती है। ऐसे में अगर आप मेन डोर पर ही कचड़े का ढेर जमा कर देते हैं, तो ये घर में नकारात्मक ऊर्जा का कारण बनता है। इसके साथ ही मेन गेट पर रखा कचड़ेदान देखने में भी काफी बुरा लगता है और घर में आते-जाते हर किसी का ध्यान भी उसी पर जाता है।

पूजा घर और बेडरूम में भी डस्टबिन ना रखें

पूजा घर और बेडरूम भी घर के वो हिस्से हैं, जहां किसी भी हालत में डस्टबिन नहीं रखा जाना चाहिए। आपके घर के जिस भी कोने में मंदिर स्थापित है, वहां किसी भी तरह का कूड़ेदान नहीं होना चाहिए। वास्तु के अनुसार ऐसा करने से मां लक्ष्मी नाराज होती हैं। इसके अलावा वास्तु के अनुसार बेडरूम में कचड़ेदान रखने से भी परिवार में, खासतौर से पति पत्नी के बीच कलह बनी रहती है। बेडरूम में रखा कचड़ेदान पूरे लुक और एस्थेटिक्स को भी बिगाड़ देता है।

जानें कहां रखा जाना चाहिए डस्टबिन

वास्तु के अनुसार देखा जाए तो हमेशा घर की दक्षिण-पश्चिम या उत्तर-पश्चिम दिशा में ही डस्टबिन रखा जाना चाहिए। ऐसा करने से घर में पॉजिटिविटी का प्रवाह बना रहता है। इसके अलावा डस्टबिन की साफ-सफाई का बेहद अच्छे से ध्यान रखें। उसे समय-समय पर वॉश करते रहें। इसके अलावा डस्टबिन के आस-पास की जगह की सफाई का भी ध्यान रखें। ऐसी जगह डस्टबिन रखें जहां उस तक पहुंचना तो आसान हो लेकिन बार-बार नजर सिर्फ उसी पर ना जाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।