Bikeway Robbery Woman Mugged for Gold Necklace and Mangalsutra in Lucknow देवर की बारात में जा रही महिला के गले से हार व मंगलसूत्र लूट ले गए बदमाश, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsBikeway Robbery Woman Mugged for Gold Necklace and Mangalsutra in Lucknow

देवर की बारात में जा रही महिला के गले से हार व मंगलसूत्र लूट ले गए बदमाश

Lucknow News - लखनऊ में छन्नी लाल चौराहे के पास एक महिला को बाइक सवार बदमाश ने लूट लिया। महिला अपने पति के साथ देवर की बारात में जा रही थी, तभी बदमाश ने झपट्टा मारकर उसका सोने का हार और मंगलसूत्र छीन लिया। पुलिस ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊThu, 1 May 2025 01:31 PM
share Share
Follow Us on
देवर की बारात में जा रही महिला के गले से हार व मंगलसूत्र लूट ले गए बदमाश

लखनऊ। महानगर स्थित छन्नी लाल चौराहे के पास बुधवार रात बाइक सवार बदमाश महिला के गले पर झपट्टा मारकर सोने का हार व मंगलसूत्र लूटकर भाग निकले। वारदात के समय महिला स्कूटी से उतरकर पति के साथ देवर की बारात में शामिल होने जा रही थी। तहरीर पर महानगर पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है। कैसरबाग सब्जी मंडी निवासी पूर्णिमा सोनकर के मुताबिक बुधवार को उनकी देवर की बारात महानगर स्थित छन्नी लाल चौराहे के पास जानी थी। रात करीब 10 बजे वह अपने पति के साथ स्कूटी से छन्नी लाल चौराहा स्थित मारुति सर्विस सेंटर के पास पहुंची थी।

पति स्कूटी खड़ी कर बारात में शामिल होने आगे जा रहे थे। वह पीछे थी इस बीच बाइक सवार बदमाश ने झपट्टा मारकर सोने का हार और मंगलसूत्र लूट लिया। चीख पुकार सुन आसपास के लोगों ने पीछा किया। पर बदमाश बाइक से फर्राटा भरते हुए गोल मार्केट की तरफ भाग निकले। इंस्पेक्टर महानगर के मुताबिक मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।