हाथी के आतंक से निजात दिलाने की मांग
गैड़ाखाली गांव के ग्रामीणों ने हाथी के आतंक से राहत के लिए मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है। पिछले तीन महीनों से हाथी ने फसल, मकान और गौशाला को नुकसान पहुँचाया है। ग्रामीणों ने वन विभाग से भी मदद मांगी,...
Newswrap हिन्दुस्तान, चम्पावतThu, 1 May 2025 01:29 PM

लोहाघाट। पूर्णागिरि मार्ग से लगे गैड़ाखाली गांव के ग्रामीणों ने हाथी के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है। इस संबंध में ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। ग्रामीणों का कहना है कि विगत तीन माह से हाथी फसल, मकान, गौशाला को नुकसान पहुंचा रहा है। कहा कि वन विभाग से कई बार हाथी के आतंक से निजात दिलाने की मांग की। लेकिन समाधान नहीं हो सका है। उन्होंने हाथी के आतंक से निजात दिलाने और मुआवजा देने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में द्रोपदी देवी, विमला देवी, पार्वती देवी, शांति देवी, बसंती देवी, माया देवी, मीनू देवी आदि शामिल रहीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।