माइक्रोवेव ज्यादातर घरों में बड़े ही शौक से खरीदा जाता है। लेकिन कुछ ही घर हैं जहां इनमे अलग-अलग डिश बनती हो नहीं तो ज्यादातर लोग इसमे केवल खाना गर्म करते हैं और कुछ तो वो भी नहीं करते। लेकिन अगर आप चाहें तो माइक्रोवेव का स्मार्ट तरीके से इस्तेमाल रोजमर्रा के किचन के कामों के लिए कर सकती हैं। माइक्रोवेव की मदद से काफी सारे काम चुटकियों में और आसानी से हो जाएंगे। तो जान लें ऐसे ही 7 काम जो लाइफ को बना सकते हैं आसान।
आलू उबालने के लिए प्रेशर कूकर में आलू को काटकर रख दें। मात्र दो से तीन मिनट में आलू आसानी से पक जाएंगे और पराठा फटाफट रेडी हो जाएगा।
माइक्रोवेव में एक से दो मिनट के लिए मूंगफली, काजू या फिर बादाम जैसे ड्राई फ्रूट्स को रख दें। ये बिल्कुल क्रिस्पी रोस्ट हो जाएंगे।
फ्रिज में रखा आटा कड़ा है तो इसे माइक्रोवेव में 30 सेकेंड के लिए रखें। आटा बिल्कुल मुलायम हो जाएगा और रोटी बन जाएगी।
आम का अचार बनाने के लिए ढेर सारे लहसुन छीलने हैं तो बस इन लहसुन को 30 सेकेंड के लिए माइक्रोवेव में रखकर निकाल लें। लहसुन के छिलके फटाफट निकल जाएंगे।
मेथी के हरे पत्ते लाकर उन्हें धोकर छांट लें और माइक्रोवेव में एक मिनट के लिए रख दें। इससे मेथी के पत्ते ड्राई हो जाएंगे और कसूरी मेथी बनकर रेडी हो जाएगी।
पापड़ को तेल में नहीं तलना चाहती हैं तो माइक्रोवेव में दस से बीस सेकेंड के लिए रखें और करारे भुने हुए पापड़ निकलेंगे।
फ्रिज में ब्रेड रखने के कड़ी हो गई है तो उसे पानी के हल्के से छींटे मारकर 20 सेकेंड के लिए माइक्रोवेव में रख दें। फिर से मुलायम और फ्रेश हो जाएंगे।