kitchen hacks 7 amazing uses of microwave in cooking to make life easier माइक्रोवव पड़ा धूल फांक रहा तो किचन के ये काम निपटाने में करें इस्तेमाल
Hindi Newsफोटोलाइफस्टाइलमाइक्रोवव पड़ा धूल फांक रहा तो किचन के ये काम निपटाने में करें इस्तेमाल

माइक्रोवव पड़ा धूल फांक रहा तो किचन के ये काम निपटाने में करें इस्तेमाल

7 Microwave hacks: माइक्रोवेव खरीदकर लाई हैं लेकिन उसका इस्तेमाल नहीं समझ आ रहा। तो जान लें ये 7 हैक्स, जिसकी मदद से आपके किचन के सात बिना झंझट के पूरे हो जाएंगे।

AparajitaThu, 1 May 2025 12:40 PM
1/8

माइक्रोवेव हैक्स

माइक्रोवेव ज्यादातर घरों में बड़े ही शौक से खरीदा जाता है। लेकिन कुछ ही घर हैं जहां इनमे अलग-अलग डिश बनती हो नहीं तो ज्यादातर लोग इसमे केवल खाना गर्म करते हैं और कुछ तो वो भी नहीं करते। लेकिन अगर आप चाहें तो माइक्रोवेव का स्मार्ट तरीके से इस्तेमाल रोजमर्रा के किचन के कामों के लिए कर सकती हैं। माइक्रोवेव की मदद से काफी सारे काम चुटकियों में और आसानी से हो जाएंगे। तो जान लें ऐसे ही 7 काम जो लाइफ को बना सकते हैं आसान।

2/8

फटाफट आलू उबालें

आलू उबालने के लिए प्रेशर कूकर में आलू को काटकर रख दें। मात्र दो से तीन मिनट में आलू आसानी से पक जाएंगे और पराठा फटाफट रेडी हो जाएगा।

3/8

ड्राई फ्रूट्स भूनें

माइक्रोवेव में एक से दो मिनट के लिए मूंगफली, काजू या फिर बादाम जैसे ड्राई फ्रूट्स को रख दें। ये बिल्कुल क्रिस्पी रोस्ट हो जाएंगे।

4/8

फ्रिज में रखा आटा होगा मुलायम

फ्रिज में रखा आटा कड़ा है तो इसे माइक्रोवेव में 30 सेकेंड के लिए रखें। आटा बिल्कुल मुलायम हो जाएगा और रोटी बन जाएगी।

5/8

ढेर सारे लहसुन छीलने की ट्रिक

आम का अचार बनाने के लिए ढेर सारे लहसुन छीलने हैं तो बस इन लहसुन को 30 सेकेंड के लिए माइक्रोवेव में रखकर निकाल लें। लहसुन के छिलके फटाफट निकल जाएंगे।

6/8

कसूरी मेथी बनाएं

मेथी के हरे पत्ते लाकर उन्हें धोकर छांट लें और माइक्रोवेव में एक मिनट के लिए रख दें। इससे मेथी के पत्ते ड्राई हो जाएंगे और कसूरी मेथी बनकर रेडी हो जाएगी।

7/8

मिनटों में भुन जाएगा पापड़

पापड़ को तेल में नहीं तलना चाहती हैं तो माइक्रोवेव में दस से बीस सेकेंड के लिए रखें और करारे भुने हुए पापड़ निकलेंगे।

8/8

बासी ब्रेड को ताजा बनाएं

फ्रिज में ब्रेड रखने के कड़ी हो गई है तो उसे पानी के हल्के से छींटे मारकर 20 सेकेंड के लिए माइक्रोवेव में रख दें। फिर से मुलायम और फ्रेश हो जाएंगे।