नकली दवा बनाने की शिकायत पर अधिकारी हलकान
Deoria News - बस्ती में नकली दवा बनाए जाने और बिक्री की शिकायत के बाद ड्रग विभाग के अधिकारियों में हड़कंप मच गया है। शिकायतकर्ता का नाम और मोबाइल नंबर अज्ञात है। जांच के दौरान शिकायत की गई फर्म से दवा का सैंपल लिया...

बस्ती। शहर में नकली दवा बनाए जाने व बिक्री की शिकायत को लेकर ड्रग विभाग के अधिकारी हलकान हैं। किसी अज्ञात व्यक्ति ने केंद्र सरकार को बस्ती में नकली दवाओं की पैकेजिंग व बिक्री की शिकायत किया है। ड्रग इंस्पेक्टर अरविंद कुमार ने बताया कि शिकायत आधी अधूरी है। शिकायत कर्ता का नाम व मोबाइल नंबर मालूम नहीं हो सका है। जिस फर्म की शिकायत हुई, वहां से दवा की सैम्पलिंग कर जांच कराई जा चुकी है। किसी प्रकार की गड़बड़ी नहीं मिली है। उन्होंने लोगों से अपील किया है कि अगर उन्हें कहीं नकली दवा बनने की सूचना हैं तो वह उनसे संपर्क कर सूचना दें।
उनका नाम गोपनीय रखा जाएगा। अधिकारियों का कहना है कि केंद्र सरकार की ओर से विभाग को पत्र मिला था, जिसमें शहर के एक नामी फर्म में नकली दवा बनाए जाने व उसकी पैकेजिंग कर बिक्री किए जाने की सूचना है। शिकायती पत्र मिलने के बाद जांच की गई, लेकिन कोई गड़बड़ी नहीं मिली है। शिकायतकर्ता से संपर्क नहीं हो पा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।